Ather Rizta: धांसू फीचर्स के साथ चमचमाता डिज़ाइन! क्या यह है कम बजट में सबसे शानदार स्कूटर?
यह स्कूटर पहले से मौजूद स्कूटरों में से किस तरह से ख़ास है, उसके बारे में आज हम जानेंगे।
फीचर्स :-
- इसमें 7 इंच का टीएफटी या एलसीडी डिस्प्ले मिलता है!
- जेड वेरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलेगा !
डिज़ाइन -
स्कूटर का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है जो इसे भीड़ से अलग बनाता है।
बैटरी और स्पीड:-
इसमें 2.9 किलोवाट और 3.7 किलोवाट के दो बैटरी पैक मिलते है। वैरिएंट के हिसाब से इसकी टॉप स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
रेंज:-
दो बैटरी विकल्पों के साथ आता है जोकि 2.9kWh और 3.7kWh हैं।
अथेर रिज़ता की कीमत:-
इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत ₹1,44,000 है।
अथेर रिज़ता द्वारा लांच हेलमेट :-
ऑटो वियर डिटेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह आपके स्कूटर के साथ बहुत ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है।
More Details