जन्म - इनका जन्म 25 दिसंबर 1988 को झारखंड के धनबाद जिले के छाताबाद गांव में हुआ.
माता पिता - मोहम्मद जमील अंसारी टाटा स्टील कंपनी में मैकनिकल फिटर व माता नसीम आरा गृहणी.
पढाई - 10वीं में 55% अंक और 12वीं में उनके 67% अंक आए थे परन्तु जूलॉजी ऑनर्स से मास्टर्स में उन्होंने कॉलेज में टॉप किया.
रेना ने 2014 में UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. फिर दूसरे अटेंप्ट में 2016 में 882वीं रैंक मिली.
इसके बाद उनका इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस में चयन हो गया था व् उन्होंने IIS सेवा को ज्वॉन कर लिया.
IAS बनने का सपना अभी भी अधूरा था, इसलिए उन्होंने 2017 में फिर से यूपीएससी की तैयारी की लेकिन प्रीलिम्स में ही फेल हो गईं. फिर भी वे हरी नहीं.
2018 में फिर से कुछ दिन की छुट्टी लेकर UPSC की तैयारी की और सिविल सेवा परीक्षा दी. इस बार उनकी 380वीं रैंक और 2019 में वे IAS ऑफिसर बन गईं.
रेना जमील साल 2019 में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में राहुल नाम के बच्चे के बोरवेल से बचाने वाली रेस्क्यू के दौरान चर्चा में आई थीं. वे रेस्क्यू टीम का हिस्सा थीं.
रेना ने IAS बनकर पूरे परिवार का मान बढ़ाया. उनके बड़े भाई आईआरएस अधिकारी हैं, वहीं छोटे भाई प्रसार भारती में इंजीनियर हैं.