Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter: फीचर्स, माइलेज और कीमत का पूरा खुलासा!

Skoda Sub-4 Meter: भारत में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की डिमांड तेज़ी से बढ़ती जा रही है और हर कार निर्माता कंपनी इस रेस में शामिल होना चाहती है। जैसे टाटा नेक्सॉन इस सेगमेंट की एक लोकप्रिय कार है और स्कोडा भी अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी को लांच करने की तैयारी में है। लेकिन इन दोनों में से आपके लिए कौनसी कार किफायती हो सकती है। इसपर आज हम नज़र डालेंगे। यानि आज हम Skoda Sub-4 Meter की तुलना Tata Nexon के साथ करेंगे। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए। 

Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter Features

दरअसल यह दोनों ही कारें फीचर्स की भरमार हैं। यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए Tata Nexon में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (CSC) और हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। 

बात करें Skoda Sub-4 Meter की तो इसमें कंट्रोल (HHC), 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ साथ ABS के साथ EBD, और TCS जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स मिलने वाले हैं। यानि टाटा नेक्सॉन के मुकाबले में Skoda Sub-4 Meter में आपको थोड़े ज़्यादा फीचर्स मिल सकते हैं। 

Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter Safety

सुरक्षा के मामले में भी यह दोनों गाड़ियां एक दूसरे से पीछे नहीं हटने वाली हैं। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Tata Nexon को पहले ही 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है और Skoda भी अपने सुरक्षा फीचर्स की वजह से जानी जाती है। दोनों ही गाड़ियों में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स होने वाले हैं और स्कोडा में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसके बारे में ज़्यादा खुलासा तो लांच के समय ही हो पाएगा। 

Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter Engine

इंजन की बात करें तो इन दोनों ही कारों के इंजन अलग अलग होने वाले हैं। टाटा की नेक्सॉन कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक दमदार इलेक्ट्रिक वेरिएंट (नेक्सॉन ईवी) जैसे कई सारे इंजन विकल्पों के साथ आती है। वहीं नई स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी के केवल एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद की जा रही है। 

Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter Mileage

जैसा कि हम जानते हैं कि टाटा नेक्सॉन में अलग अलग इंजन विकल्प हैं जिसकी वजह से इसमें माइलेज भी अलग अलग मिलेगी। यह माइलेज 14-16 किमी/लीटर से लेकर 18-20 किमी/लीटर तक हो सकती हैं। वहीं दूसरी और Skoda Sub-4 Meter को अभी लांच नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी माइलेज 16-18 किमी/लीटर के आस-पास हो सकती है। 

Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter Price

किसी भी गाडी को खरीदने में उसकी कीमत एक एहम भूमिका निभाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जा सकती है। लेकिन Skoda Sub-4 Meter की आधिकारिक कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि बाजार के जानकारों का दावा है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और टॉप मॉडल के लिए 15 लाख रुपये तक जा सकती है। 

Skoda sub compact SUV to rival Nexon! | Auto Live
2025 Škoda Epiq / Kariq / sub-4m crossover spied – smallest Škoda SUV!

Conclusion

SUV सेगमेंट में Tata Nexon और Skoda Sub-4 Meter, दोनों ही गाड़ियां बड़ी दावेदार बनकर हमारे सामने आती हैं। यदि आप किफायती फीचर्स के साथ सुरक्षा चाहते हैं तो Tata Nexon आपके लिए बढ़िया विकल्प रहेगी। पर अगर आप प्रीमियम ब्रांड अनुभव और स्टाइलिश डिजाइन वाली गाड़ियों के शौक़ीन हैं तो Skoda Sub-4 Meter आपके लिए बढ़िया विकल्प रहेगा। अब यह तो आपको ही तय करना है कि कौनसी गाडी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 

Leave a Comment

Exit mobile version