Google Pixel 8a के 4 आकर्षक रंग हुए लीक, कौन सा चुनेंगे आप?
Google Pixel 8a Color Leak को चार आकर्षक रंगों चॉक (Chalk), समुद्री हरा(Sage), चारकोल(Charcoal) और लाल (Scarlet) के ऑप्शन के साथ लांच किया जाने वाला है !
Google Pixel 8a Specifications:- – General - Android v14 Thickness: 8.9 mm In Display Fingerprint Sensor – Display - 6.1 inch, OLED Screen 1080 x 2400 pixel – Camera - 12.2 MP + 12 MP Dual Rear Camera – Technical - 128 GB Inbuilt Memory – Connectivity - 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, Wi Fi,– Battery - 4500 mAh Battery
इसमें 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यानिकि बहुत ही थोड़े समय में अपने फ़ोन को फुल चार्ज कर सकते हैं।
इस फ़ोन में कंपनी का लेटेस्ट गूगल टेन्सर 3 चिपसेट और इसमें वही प्रोसेसर है जो पिक्सेल 8 सीरीज़ में इस्तेमाल किया गया है। यह चिपसेट 3 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड पर क्लॉक किया जा सकता है !
गूगल जल्द से जल्द पिक्सेल 8a को लांच करने की कोशिश कर रहा है। इसे मई के अंत या जून की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
गूगल पिक्सेल 8a की शुरुआती कीमत ₹45,990 से ₹50,000 के बीच हो सकती है। पर इसकी सही कीमत की जानकारी आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगी।
यह एक बेहतरीन मिड-रेंज फ़ोन साबित हो सकता है।कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है। इसलिए हमें यह फ़ोन के लांच होने तक का थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए।