Google Pixel 8a के 4 आकर्षक रंग हुए लीक, कौन सा चुनेंगे आप?

By
Last updated:
Follow Us

Google Pixel 8a: गूगल जल्द ही अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पिक्सेल 8a को लोगों के सामने पेश करने वाली है जिसकी वजह से इस स्मार्टफोन को लेकर नई नई ख़बरें सामने आ रही हैं। ताज़ा लीक्स ‘Google Pixel 8a Color Leak‘ से पता चला है कि इसे चार आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा जो लोगों को बहुत ही पसंद आ रहे हैं। इसके बारे में कुछ अन्य जानकारियां भी हमारे सामने आई हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। इसलिए यह आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ें। 

Google Pixel 8a Specifications 

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Thickness: 8.9 mm
In Display Fingerprint Sensor
Display6.1 inch, OLED Screen
1080 x 2400 pixels
431 ppi
1400 nits of peak HDR Brightness
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera12.2 MP + 12 MP Dual Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
10.1 MP Front Camera
TechnicalGoogle Tensor G3 Chipset
3 GHz Processor
8 GB RAM
128 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C
Battery4500 mAh Battery
27W Fast Charge

Google Pixel 8a Color Variant Leaks

गूगल पिक्सेल न केवल अपने बेहतरीन फीचर्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहता है बल्कि इसके आकर्षक रंग भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। लीक जानकारी के मुताबिक गूगल पिक्सेल 8a को चॉक (Chalk), चारकोल (Charcoal), समुद्री हरा (Sage) और लाल (Scarlet) के चार कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जाने वाला है जो हर किसी की पसंद के मुताबिक हो सकता है। आप इनमें से कोई भी कलर वाले पिक्सेल 8a को खरीद पाएंगे। 

Also Read :  Upcoming OnePlus 13 : फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे - ये तो OnePlus का नया धमाका है!
Google Pixel 8a Color Leak

Google Pixel 8a Battery

बैटरी के मामले में भी Google Pixel 8a आपको बिलकुल निराश नहीं करने वाला। अनुमान है कि इस फ़ोन में हमें 4500 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो आराम से पूरा दिन चल सकती है। इसके अलावा 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यानिकि बहुत ही थोड़े समय में अपने फ़ोन को फुल चार्ज कर सकते हैं। 

Google Pixel 8a Processor 

गूगल पिक्सेल 8a की बढ़िया परफॉरमेंस में अहम रोल होगा इसके प्रोफेसर का। इस फ़ोन में कंपनी का लेटेस्ट गूगल टेन्सर 3 चिपसेट दिया जा सकता है। यह वही प्रोसेसर है जो पिक्सेल 8 सीरीज़ में इस्तेमाल किया गया है। यह चिपसेट 3 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड पर क्लॉक किया जा सकता है जिसकी मदद से आप बड़े ही आराम से अपने डेली टास्कस पूरे कर सकते हैं। 

Google Pixel 8a Ram & Storage

बात की जाए फ़ोन की रैम और स्टोरेज की तो इसमें 8GB की रैम मिलने की संभावना है जिसके साथ ही साथ 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें कोई मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं दी जाने वाली। 

Google Pixel 8a Launch Date in India 

गूगल जल्द से जल्द पिक्सेल 8a को लांच करने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मई के अंत या जून की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी हमारे सामने नहीं आई है। 

Google Pixel 8a Price in India 

पिछले साल जब गूगल पिक्सेल 7a लांच किया गया था तो इसकी शुरुआती कीमत ₹43,999 थी। इस बार हमें पहले से दमदार कैमरा, प्रोसेसर और अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। इसलिए कह सकते हैं कि गूगल पिक्सेल 8a की शुरुआती कीमत ₹45,990 से ₹50,000 के बीच हो सकती है। पर इसकी सही कीमत के बारे में जानकारी आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगी। 

Also Read :  फ्लैट डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo A3 Pro 5G! डिज़ाइन हुई लीक
Google Pixel 8a First Look! BUYER BEWARE!

Conclusion 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन्स अगर सच साबित हो जाते हैं तो लोगों के लिए यह एक बेहतरीन मिड-रेंज फ़ोन साबित हो सकता है। हालांकि कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है। इसलिए हमें यह फ़ोन के लांच होने तक का थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए। 

News Source – https://indianexpress.com/article/technology/mobile-tabs/google-pixel-8a-colour-options-launch-price-9268845/

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now