थार और जिम्नी का काम तमाम करने आ रही है New Force Gurkha! जानें फीचर्स, माइलेज और कीमत!

New Force Gurkha Features :- – आपके ऑफ-रोअडिंग सफर को रोमांचक बनाने के लिए नई गोरखा को ऑल-मेटल बॉडी से तैयार किया गया है।  – नए डिज़ाइन बम्पर के साथ इसमें हमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लो-रेंज ट्रांसफर केस और मजबूत सस्पेंशन सिस्टम जैसे ख़ास फीचर्स मिलने वाले हैं।  – आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी शामिल किये जाने वाले हैं। 

New Force Gurkha Specification Model Name - New Force Gurkha Body Type - SUV Transmission - 5-Speed Manual Expected Price -  ₹16 Lakh – ₹18 Lakh

इसमें मजबूत और ऊँची बॉडी के साथ ही LED लाइट्स, एक बड़ी विंडो   और बड़े व्हील आर्च गाडी को एक आक्रमक लुक हैं।

फोर्स गुरखा की असली ताकत इसके इंजन में दिखाई देने वाली है।  इस मॉडल में 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिए जाने की संभावना है जो 90 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। 

इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा जो गाडी के कंट्रोल को और भी बेहतर बनाएगा। 

नई फाॅर्स गोरखा की माइलेज पिछले मॉडल की तरह ही लगभग 12 किमीटर प्रति लीटर तक को सकती है !

यह एक ऑफ-रोड SUV है और अक्सर ऑफ-रोअडिंग कारों में ज़्यादा ईंधन खर्च होता है।  नई फाॅर्स गोरखा की कीमत भारत में 16 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। लेकिन यह असल कीमत के बारे में हमें लांच के समय ही मालूम होगा। 

भारत में नई फाॅर्स गोरखा का 3-डोर मॉडल पहले लांच होगा। उसके बाद अगस्त में 5-डोर मॉडल भी बाजार में उपलब्घ होगा।