---Advertisement---

थार और जिम्नी का काम तमाम करने आ रही है New Force Gurkha! जानें फीचर्स, माइलेज और कीमत!

By
On:
Follow Us

New Force Gurkha: भारतीय ऑफ-रोअडिंग एसयूवी के बाजार में लंबे समय से Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny का दबदबा रहा है। लेकिन अब इन्हें कड़ी चुनौती देने के लिए जल्द ही New Force Gurkha लांच होने जा रही है जिसका टीज़र लांच कर दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि इसे 3-डोर और 5-डोर मॉडल में लाया जाने वाला है। ऐसे में अगर आप नई जनरेशन की इस नई गाडी के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए। 

New Force Gurkha Specifications

Model NameNew Force Gurkha
Body TypeSUV
Transmission5-Speed Manual
Expected Price₹16 Lakh – ₹18 Lakh

New Force Gurkha Features 

आपके ऑफ-रोअडिंग सफर को रोमांचक बनाने के लिए नई गोरखा को ऑल-मेटल बॉडी से तैयार किया गया है। नए डिज़ाइन बम्पर के साथ इसमें हमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लो-रेंज ट्रांसफर केस और मजबूत सस्पेंशन सिस्टम जैसे ख़ास फीचर्स मिलने वाले हैं। 

आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी शामिल किये जाने वाले हैं। इस तरह के फीचर्स आपकी लंबी यात्राओं को और भी आसान बना देते हैं। 

New Force Gurkha Design

अपने क्लासिक और आकर्षक स्टाइल को बरकरार रखते हुए नई गुरखा में एक मजबूत और ऊँची बॉडी दी गई है। इसके साथ ही LED लाइट्स और बड़े व्हील आर्च गाडी को एक आक्रमक लुक देते हैं। इसमें एक बड़ी विंडो दी गई है ताकि यात्री आराम से बाहर का नज़ारा देख पाएं। इस तरह का New Force Gurkha का डिज़ाइन आपका दिल जीत लेगा। 

Also Read :  ऑफ रोड के लिए है जबरदस्त Mahindra thar 5 door जाने क्या खास है जाने पूरी डिटेल्स

New Force Gurkha Engine

फोर्स गुरखा की असली ताकत इसके इंजन में दिखाई देने वाली है। इस मॉडल में 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिए जाने की संभावना है जो 90 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा जो गाडी के कंट्रोल को और भी बेहतर बनाएगा। तेज़ रफ़्तार चाहने वालों को थोड़ी निराशा हो सकती है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस इंजन के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। 

New Force Gurkha Mileage 

2024 Force-Gurkha launch
2024 Force Gurkha launch

संभावित इंजन को ध्यान में रखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि नई फाॅर्स गोरखा की माइलेज पिछले मॉडल की तरह ही लगभग 12 किमीटर प्रति लीटर तक को सकती है। यह आंकड़ा थोड़ा कम जरूर लग सकता है लेकिन हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि यह एक ऑफ-रोड SUV है और अक्सर ऑफ-रोअडिंग कारों में ज़्यादा ईंधन खर्च होता है। 

New Force Gurkha Launch Date in India

फ़िलहाल फोर्स मोटर्स ने नई गुरखा की लांच डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन बाजार के जानकारों का अनुमान है कि यह SUV को 2024 के मध्य या उसके अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। यानि इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करने की जरूरत होगी। 

New Force Gurkha Price in India

देखिए फाॅर्स गोरखा के मौजूदा मॉडल की जो कीमत है वह लगभग 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब इसमें कई सारे नए फीचर्स और डिज़ाइन भी ऐड होंगे जिसकी वजह से कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। ऐसे में अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नई फाॅर्स गोरखा की कीमत भारत में 16 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। लेकिन यह असल कीमत के बारे में हमें लांच के समय ही मालूम होगा। 

Also Read :  Mahindra Thar Armada Photo : महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, जाने क्या है नये फीचर्स
Force Gurkha | 5 Doors

Conclusion

भारत में एसयूवी डिमांड के मुताबिक कंपनी की तरफ से नई फाॅर्स गोरखा का 3-डोर मॉडल पहले लांच किया जाएगा। उसके बाद अगस्त में 5-डोर मॉडल भी बाजार में उपलब्घ होगा। अब देखना यह होगा कि फाॅर्स गोरखा किस तरह से Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny को टक्कर देती है। 

Source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment