Ferrari First Electric Car: फरारी अब अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है जो कि सुपर लग्जरी कारों की लिस्ट में गिनी जायेगी। इस EV मॉडल को लेकर चर्चा की जा रही है कि ये अधिक डिमांड के साथ मार्केट में पेश की जाएगी और फरारी की ये इलेक्ट्रिक कार अगले साल 2025 के आखिर तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 लाख यूरो या 5,35,000 डॉलर हो सकती है जो कि भारतीय बाजार में 4.17 करोड़ रुपये होगी। फरारी के इस नए मॉडल को ग्राहक के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाने की उम्मीद है।
Ferrari First Electric Car Features: फरारी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है यह कार अगले साल 2025 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च की जा सकती है। इस कार में कई एडवांस फीचर्स हो सकते हैं। फरारी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार एक हैचबैक रूप में पेश की जा सकती है। फरारी की नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 4.17 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
Ferrari First Electric EV: फरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त फीचर
यह कार दो सीटर होगी, और प्रत्येक पहिये पर एक इलेक्ट्रिक मोटर होगा। फरारी अभी अपनी दूसरी ईवी पर भी काम कर रही है, जिसे वे जल्द ही लॉन्च कर सकते हैं। इस कार का निर्माण फरारी की नई फैक्ट्री में हो रही है, जो ईवी, हाइब्रिड और आईसीई कारों के उत्पादन में मदद करेगी।
यह फैक्ट्री सालाना 20,000 यूनिट की उत्पादन क्षमता रखेगी। चलिए जानते हैं कि फरारी की इलेक्ट्रिक कार में क्या खास होने वाला है।फरारी की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार एक हैचबैक डिज़ाइन हो सकती है। इसका बॉडीशेल एक मासेराटी लेवांटे एसयूवी की तरह हो सकता है, जिसमें पीछे की ओर क्वाड एग्जॉस्ट और अलग दिखने वाला रियर बंपर हो सकता है।
इसके पहिये बड़े हो सकते हैं और सस्पेंशन कम हो सकता है। इसके साथ ही, ट्रैक को प्लास्टिक एक्सटेंशन से कवर किया जा सकता है और फ्रंट ग्रिल बंद हो सकता है।
New Ferrari First Electric car Sound system नई ईवी में मिलेगा साउंड का ये यूनिक फीचर
आपको यह बात बताते चले की फरारी की इस इलेक्ट्रिक EV में जबरदस्त अर्थमैटिक साउंड ट्रैक होगा जो कि ज्यादातर ब्रांडेड गाड़ी में दिया जाता है, फरारी की गाड़ी अपने परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रिय है ।
अगर फरारी की इस गाड़ी पर एक झलक नजर डालें तो यह गाड़ी कुछ Maserati Levante की तरह दिखती है, अगर पीछे से देख आ जाए तो यह कार बिल्कुल Maserati Levante की तरह है, यह कार एक बड़ी हैचबैक जैसी नजर आती है, लेकिन क्या पता यह फरारी का केवल एक प्रोटोटाइप हो सकता है ।
Ferrari First Electric car Feature & style फरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त फीचर कैसा होगा फरारी का स्टाइल ?
वैसे तो फरारी की इस गाड़ी को लेकर कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं करी गई है, पर सूत्रों की माने तो ये गाड़ी GT स्टाइल 2 – डोर कार की तरह हो सकती है, वैसे तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में चार दरवाजे नहीं होंगे, पर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में GT चार सीट लगी होने की संभावना है।
Ferrari First Electric EV Price फरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त फीचर फरारी कार की कीमत
चलिए अब फरारी कार की कीमत को बता देते हैं, यह कार अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत ही महंगी हो सकती है। ये गाड़ी की कीमत 4 से 5 करोड़ के बीच में हो सकती है ।
यह भी पढ़ें :-
- Tata का मार्केट खराब करने आ गई होंडा की चमचमाती SUV जबरदस्त फीचर्स धांसू डिजाइन
- किया की नई कॉन्पैक्ट एसयूवी Syros 2025 में लॉन्च होगी जाने पूरी जानकारी
- बुकिंग पर बुकिंग!! महिंद्रा की इस 7 सीटर प्रीमियम कार के लोग हो रहे दीवाने जाने क्या है फीचर्स
- Swift की खटिया खड़ी करने आ गई टाटा की खूबसूरत छमिया कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये
- मारुति की इस कार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड फीचर्स और लुक जबरदस्त