‘Gulab Jaisan Khilal Badu’ गाने पर रील तो देखा होगा, अब ओरिजनल वीडियो भी देख लीजिए, मिल चुके हैं 90 मिलियन व्यूज

By
Last updated:
Follow Us

Gulab Jaisan Khilal Badu Song: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाना ‘गुलाब जैसन खिलल बाड़ू’ काफी ट्रेंड कर रहा है।

Gulab Jaisan Khilal Badu Song: पिछले कुछ समय से भोजपुरी गानों और फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। होली की पार्टी से लेकर शादी तक में आपको लोग भोजपुरी गानों पर थिरकते दिख जाएंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर भी आए दिन भोजपुरी गाने ट्रेंड करते रहते हैं। इसी तरह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने का नाम है ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’…बच्चों से लेकर बुढो तक हर कोई इस गाने का दीवाना बन बैठा है, तो आइए आज हम इस वायरल सॉन्ग के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

किसने गाया है ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ सॉन्ग? 

भोजपुरी गाना ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ 5 दिसंबर 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। जी हां…ये गाना 2 साल पुराना है। हालांकि, ये चर्चा में तब आया जब हाल ही में कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने इस गाने पर रील शेयर किया। बता दें कि इस गाने को नीलकमल सिंह ने गाया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं अरुण बिहारी ने। गाने का म्यूजिक आर जय कैंग ने बनाया है और इस गाने का ओरिजनल टाइटल ‘हीरोइन’ है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं नीलकमल सिंह

इस गाने के सिंगर नीलकमल सिंह के बारे में बात करें, तो वह भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं। वैसे तो उन्होंने अब तक कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है, लेकिन ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू’ उनका पहला गाना है, जो इतना पॉपुलर हो गया है। यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक इस गाने की धूम मची हुई है और इस गाने की वजह से नीलकमल सिंह की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है।

Also Read :  Bhojpuri Song: खेसारीलाल यादव के नए गाने "Patar Tiriya Song" ने इंटरनेट पर मचाया तहलका! फैंस की तरफ से मिल रहा है खूब प्यार!
Saregama Hum Bhojpuri : #VIRAL Video | हिरोइन | #Neelkamal Singh New Song | Heroine | #Bhojpuri Gana #90million view

News: Source Link

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now