हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन: हुंडई ने पिछले साल जुलाई में अपनी एक्सटर कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इस कार को लोगो ने खूब पसन्द किया था, अब हुंडई जल्द ही इस कार का नया (Hyundai Exter Knight Edition) हुंडई एक्सटर का नया एडिशन का टीजर हुआ लॉन्चनाइट एडिशन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस नए एडिशन का आधिकारिक टीजर भी सोशल मिडिया में शेयर कर दिया है। इसके साथ ही Hyundai Exter में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गये हैं जो लोगों को बहुत पसंद आएंगे । इसमें नाइट एडिशन का फुल ब्लैक रंग दिया गया है जो इसके लुक को और जबरदस्त खूबसूरत बनाता है। इसके अलावा, इसमें ब्लैक रंग के ही अलॉय व्हील, ग्रिल, रूफ रेल, पिलर और टेलगेट पर लोगो देखने को मिलेगा।
Hyundai Exter Knight Edition का पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी की पावर और 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। जल्द ही कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकता है।
Let the night sky dazzle, each time you cruise by! Hold on to your seats, something epic is about to be unveiled!#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiEXTER #ILoveHyundai pic.twitter.com/R40dLo1RuI— Hyundai India (@HyundaiIndia) July 9, 2024
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन का इंटीरियर
इस कार को नाइट एडिशन के इंटीरियर में ब्लैक थीम में लॉन्च किया जायेगा, इसके साथ ही साथ रेड कलर को यूज़ किया गया है, जैसे कि रेड फुटवेल लाइटिंग, सीट्स और फ्लोर मैट्स पर लाल रंग की सिलाई और इसके अलावा काले रंग के डोर हैंडल और स्टीयरिंग, मेटल स्कफ भी यूज़ किया गया है।
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन का जबरदस्त फीचर्स
हुंडई एक्सटर में उपलब्ध जबरदस्त फीचर्स इस कार को सच में बेहद शानदार बनाते हैं। कार में 391 लीटर का बूट स्पेस और 37 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है। इसके साथ ही, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, डुअल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, अलॉय व्हील, और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे।
Hyundai Exter Knight Edition कब होगी लॉन्च
कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस कार का लॉन्च कब होगा। लेकिन, टीजर जारी होने के बाद लोगों की आशा है कि यह जुलाई और अगस्त महीने में ही लॉन्च की जा सकती है।
Hyundai Exter Knight Edition की कीमत
हुंडई एक्सटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.28 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके नाइट एडिशन की कीमत भी इससे करीब हो सकती है। इस कार की बाजार में Maruti Suzuki Brezza और Tata Tiago जैसी गाड़ियों के साथ कोपिडिशन है ।