Jeep Compass: जब स्टाइलिश गाड़ियों के बारे में चर्चा होती है तो जीप कंपास का नाम तो आएगा ही। ऐसे में जीप कंपास के इस लाइन-अप में एक और वैरिएंट शामिल हो गया है। यानिकि इंटरनेशनल मार्किट में जीप कंपास का पेट्रोल वैरिएंट लांच हो गया है। आपको बता दें कि इसके जैसी इंजन वाली कारें इंडियन मार्केट में पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे कि किस तरह से Jeep Compass का पेट्रोल वैरिएंट इसे दूसरों से अलग बनाता है। इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहिए।
Jeep Compass Specifications
Model Name | Jeep Compass |
Body Type | SUV |
Variant | 2.0L Turbo Petrol |
Transmission | 9-Speed Automatic |
Jeep Compass Features
आपकी हर ड्राइव को खास बनाने के लिए Jeep Compass में ढेर सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इसके बेहतरीन इंजन के साथ हमें 9-स्पीड वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है जिससे गियर चेंज करने की टेंशन ही ख़तम हो जाती है। अगर आसमान का नज़ारा लेना चाहते हैं तो पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा।
अगर गाडी पार्क करने में दिक्कत आती है तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि इसके 360 डिग्री कैमरा की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी गाडी को पार्क कर सकते हैं। अपने सामान को भी आप पावर-ओटोमैटिक टेलगेट का इस्तेमाल करते हुए आसानी से अंदर और बाहर कर सकते हैं। इस तरह के फीचर्स जीप कंपास में दिए गए हैं।
Jeep Compass Design
जीप कंपास के इस नए वाले वैरिएंट के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसमें सिग्नेचर जीप ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं। अब भले ही इसके डिज़ाइन में कोई बदलाव न किया जाए, लेकिन इसका स्टाइलिश लुक लोगों का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींचेगा।
Jeep Compass Engine
डिज़ाइन को तो हमने समझ लिया है। लेकिन असली हैरानी आपको Jeep Compass के इंजन के बारे में जानकर होगी। इस गाडी में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 272 HP की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह पावरफुल इंजन की मदद से आपकी गाडी 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार मात्र 6.3 सेकंड में ही पकड़ सकती है।
Jeep has added a new 2.0-litre turbo-petrol engine to the Compass line-up internationally. It produces 272hp and allows the SUV to go from 0-100kph in 6.3 seconds.
— Autocar India (@autocarindiamag) April 16, 2024
Tap below for more information⬇️https://t.co/0fgCLegwu4
Jeep Compass Launch Date
देखिए इंटरनेशनल मार्किट में जीप कंपास को पहले ही लांच कर दिया गया है। लेकिन भारतीय बाजार में अभी Jeep Compass लाइनअप का कोई भी पेट्रोल वैरिएंट उपलब्ध नहीं है। हालांकि पिछले साल ख़बरें आईं थीं कि भारत में जीप कंपास का पेट्रोल वैरिएंट में 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है। हो सकता है जीप कंपास इस वैरिएंट को वर्ष 2025 में लाए। लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक रूप से जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Conclusion
तो इतना सब कुछ जानकर हम कह सकते हैं कि Jeep Compass के लिए वो लोग विचार कर सकते हैं जो अच्छे प्राइस में आरामदायक फीचर्स और स्टाइलिश लुक वाली SUV ढूंढ रहे हैं। उम्मीद है कि इस आर्टिकल द्वारा जीप कंपास के बारे में आपको अच्छी ख़ासी जानकारी मिल गई होगी।