---Advertisement---

Sarkari Naukri: “TSPC” डिप्टी कलेक्टर बनने का मौका डिप्टी एसपी की निकली वैकेंसी 1.33 लाख तक मिलेगी सैलरी 

On: August 5, 2024 3:25 PM
Follow Us:
Sarkari Naukri in Telangana State-Public Service Commission tspsc Application for Dupty Collector DSP
---Advertisement---

Vacancy Sarkari Naukri: बड़ी ख़बर निकल कर समाने आ रही है, जो लोग सरकरी नौकारी की तलाश कर रहे है उनके लिए अच्छी ख़बर है, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत सी वैकेंसी निकाली गई है जिसमें डिप्टी कलेक्टर डिप्टी एसपी और बहुत से विभिन्न पदों की वैकेंसी निकाली गई है जिसमें कुल पद है 563 है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 23/02/2024 से शुरू हो गई है । जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर लेगा उनकी सैलरी 51320 से लेकर 133630 रुपये महीने तक होगी । 

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPC) की नोटिफिकेशन की जानकारी कहां देखें

आपको यह जानकारी तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट tspc.gov.in पर पूरी जानकारी PDF नोटिफिकेशन मिल जाएगी । 

तेलंगाना राज्यलोक सेवा आयोग में कितने पदों की होगी भर्तिया 

जी हां तेलंगाना राज्य सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती होगी जिनमें डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसीपी, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफीसर और भी विभिन्न पदों मेंनियुक्ति होनी है, जिन में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित की गई है जो की 51320 रुपए से लेकर 133630 रुपए तक होगी । 

कब तक और कहा अप्लाई करना होगा 

जी हां यह बात बताते चले की इस वैकेंसी की लास्ट डेट 14 मार्च तक है, और जिन अभ्यर्थी को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना होगा उनके लिए यह विभिन्न तिथियां दी गई है जो की 23 से 27 मार्च तक होगी । 

ये भी पढ़ें :  SEBI Vacancy 2025: देश के टॉप क्लास अफसर बनने का सुनहरा मौका, शुरू हुई सेबी ग्रेड A भर्ती — जानें पूरा प्रोसेस

साथ ही साथ यह बात भी आपको बता दे की टीएसपीएससी ग्रुप 1 की प्रीलिम्स परीक्षा 9 जून को होगी जिसका एडमिट कार्ड 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, और जैसा कि सभी सिविल परीक्षाओं में होता है कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होता है । 

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग का ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां देखें

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) के वैकेंसी में आवेदन करने की फीस ₹200 रखी गई है । 

ऑफिसियल सरकारी वेबसाइट लिंक :

TSPSC Sarkari Naukri Official Notification Link

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment