नए अवतार में नज़र आने वाली है Honda की ये फेमस SUV! Honda Creta EV जाने फीचर्स, रेंज और कीमत!

By
Last updated:
Follow Us

Honda Creta EV: हम सभी जानते हैं कि समय के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत ही बढ़ रही है जिसकी वजह से सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों की तरफ फोकस करने में लगी हैं। ऐसे में अब इस रेस में दिग्गज कंपनी Honda भी शामिल होने जा रही है। यानिकि Honda जल्द ही अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने जा रहा है जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऐसे में आज हम Honda Creta EV के फीचर्स और कीमत के बारे में अच्छे से समझेंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहिये। 

Honda Creta EV Specifications

Model NameHonda Creta EV
Body TypeSUV
TransmissionSingle-speed Automatic
Expected Price₹25 Lakh – ₹30 Lakh

Honda Creta EV Features 

इस नई वाली Honda Creta EV Features में आपका सबसे ज़्यादा दिल खींचेगा इसका नया स्टीयरिंग व्हील डिजाइन। इसमें तीन स्पोक वाला व्हील होगा जिसके ऊपर कई बटन होंगे। यह बटन गाडी के विभिन्न फंक्शन्स को कंट्रोल करने में मदद करेंगे। 

अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल्स की तरह इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप भी मिल सकता है जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा और दूसरी तरफ गाडी की कुछ जरूरी जानकारी दिखाई जाएगी। इसके अलावा यह गाडी में panoramic sunroof, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। 

Honda Creta EV Design

Honda Creta EV Design

बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ Honda Creta EV में आपको आकर्षक डिज़ाइन भी मिलने वाला है। लीक हुई तस्वीरों और वीडियोज़ के मुताबिक इसके पहियों का डिजाइन बिल्कुल नया होगा जो पवनचक्की के आकार से मिलते-जुलते हैं। पीछे की तरफ इसमें टेल लाइट्स और रूफ रेल्स मिलेंगे जबकि नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स आपका दिल जीत लेगी। 

Also Read :  महिंद्रा थार अर्माडा नहीं बल्कि Mahindra Thar ROXX होगा इस कार का नाम, कंपनी ने किया खुलासा

Honda Creta EV Battery & Range

नई जनरेशन की इस Honda Creta EV में हमें 55-60 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो एक बार में फुल चार्ज होने पर 450 किलोमीटर की रेंज दे पाएगा। अगर लांच के समय यह अनुमान सही हो जाता है तो यह गाडी उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया विकल्प होगी जो लंबी लंबी यात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक SUV की तलाश कर रहे हैं। 

Honda Creta EV Launch Date in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु माहिरों की मानें तो इस गाड़ी को 2024 के अंत में लांच किया जा सकता है। यानि जल्द ही यह गाड़ी सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी। हालांकि अभी हमें इसके बारे में आधिकारिक घोषणा होने का इंतज़ार करना चाहिए। 

Honda Creta EV Price in India

निश्चित रूप से मौजूदा क्रेटा की तुलना में Honda Creta EV की कीमत थोड़ी ज़्यादा होने वाली है। क्योंकि इसमें हमें ज़्यादा फीचर्स और ज़्यादा स्टाइल मिलेगा। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। लेकिन इसकी असल कीमत के बारे में हमें आधिकारिक लांच के समय ही पता चलेगा। 

Finally! 2024 Hyundai Creta EV Electric Launching in India | 500KM Range | Price & Launch Date?

Conclusion

आख़िरकार लीक हुई जानकारी से यह कहा जा सकता है कि Honda Creta EV न केवल अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाएगी बल्कि यह आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन से भी लैस होगी। ऐसे में अब हमें इस गाडी के आधिकारिक लांच का इंतज़ार करना होगा। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now