---Advertisement---

भारतीय वर्ज़न के साथ लांच होगी Renault Duster 2025! जानें फीचर्स!

By
On:
Follow Us

Renault Duster 2025: जब भी किसी SUV के बारे में चर्चा होती है तो हमारे ज़हन में सबसे पहले Renault Duster का नाम आता है। और आए भी क्यों न, ये जानदार एसयूवी अपने स्टाइलिश लुक और बढ़िया परफॉरमेंस की वजह से जानी जाती है। ऐसे में हाल ही में रेनो ने नई Duster 2025 को ग्लोबल मार्किट में पेश किया है। लेकिन असल खलबली भारतीय मार्किट में मचने वाली है। दरअसल कंपनी रीनॉल्ट डस्टर 2025 को भारतीय वर्ज़न के साथ मार्किट में लाने जा रही है जिसके कुछ टीज़र पेश किये गए हैं। चलिए इसके आधार पर जानते हैं कि फ्यूचर की यह एसयूवी कैसी होने वाली है। 

Renault Duster 2025 Specifications

Model NameRenault Duster 2025
Body TypeSUV
TransmissionManual/Automatic
Expected Launch DateLate 2024 or 2025

Renault Duster 2025 Features 

रेनो डस्टर के फीचर्स के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बाजार के जानकारों के अनुसार इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियरव्यू कैमरा आदि जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। 

सुरक्षा के लिहाज से इसमें कई एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। परंतु लागत को कम करने के लिए कंपनी कुछ फीचर्स को हटा भी सकती है। 

Renault Duster 2025 Design

ग्लोबल वर्ज़न के मुकाबले में Renault Duster 2025 का डिज़ाइन थोड़ा अलग हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह मॉडिफाइड ग्रिल डिज़ाइन आएगी जिसमें रेनो लेटरिंग नहीं होगा। ऊपर की ग्रिल भले ही थोड़ी लंबी होगी लेकिन हेडलाइट्स और DRLs पुराने तरीके से ही एक हाउसिंग में होंगे। भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए गाडी से फॉग लैंप्स भी हट सकते हैं।

Also Read :  Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा थार अर्माडा नहीं बल्कि ये होगा इस कार का नाम, कंपनी ने किया खुलासा

Renault Duster 2025 Engine

वैसे अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि कंपनी Renault Duster 2025 को किन वैरिएंट्स के साथ लांच करेगी। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 99 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। ये इंजन मौजूदा Kiger और Magnite SUV में भी उपलब्ध है। 

Renault Duster 2025 Mileage

जैसा कि हम जान चुके हैं कि कंपनी Renault Duster 2025 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जाए तो नई डस्टर की माइलेज 16-18 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकती है। लेकिन यह केवल अनुमान है। आधिकारिक घोषणा के बाद ही इस माइलेज के बारे में कुछ कहा जा सकता है। 

Renault Duster 2025 Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Renault Duster 2025 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद है कि यह कीमत ₹8 लाख से ₹14 लाख के बीच हो सकती है। यह कीमत इंजन विकल्पों, फीचर्स और बाजार की स्थिति पर भी निर्भर करेगी। 

Renault Duster 2025 Launch Date

निश्चित रूप से टीज़र लांच करके कंपनी ने थोड़ी खलबली जरूर मचा दी है। लेकिन इसकी लांच डेट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। कुछ जानकारों का मानना है कि यह गाडी 2024 के अंत में या फिर 2025 के अंत तक लांच कर दी जाएगी। 

New Renault Duster is here!

Conclusion

नए टीज़र को लांच करके रेनॉल्ट ने भारतीय बाजार की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। तो ऐसे में अगर आप दमदार परफॉरमेंस वाली SUV तलाश कर रहे हैं तो आप थोड़ा इंतज़ार कर सकते हैं। क्योंकि जल्द ही Renault Duster 2025 आपको सड़कों पर दौड़ती दिखेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment