बजाज 400cc सेगमेंट में लांच करने जा रही है नई बाइक! रफ़्तार ऐसी, कि आपका दिल ले जाएगी!

By
On:
Follow Us

Bajaj Pulsar NS400: बजाज ऑटो ने पल्सर NS400 के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। कंपनी ने इस अपकमिंग बाइक की एक टीज़र वीडियो जारी की है जिससे ग्राहकों के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि आने वाली 3 मई को यह बाइक लांच कर दी जाएगी। इससे पहले आपको इस धांसू बाइक के कुछ धांसू फीचर्स जान लेने चाहिए। चलिए इस आर्टिकल में Bajaj Pulsar NS400 को अच्छे से समझते हैं। 

Bajaj Pulsar NS400 Specifications

Model NameBajaj Pulsar NS400
Body TypeStreet Motorcycle
Transmission6-Speed Manual (expected)
Expected Launch DateMay 3, 2024

Bajaj Pulsar NS400 Features 

बजाज की इस नई बाइक में आपको ढेर सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। बजाज ने अपनी पूरी पल्सर रेंज को फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अपडेट किया है जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर जैसी जरूरी जानकारियां देता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी हो सकती है जिसकी मदद से आप राइड से जुडी जानकारी को अपने फ़ोन पर ही देख पाएंगे। हालांकि इसके अन्य फीचर्स के बारे में खुलासा होना अभी बाकी है। 

Bajaj Pulsar NS400 Design

बजाज पल्सर की हर बाइक स्पोर्टी और मस्कुलर लुक के साथ आती है और NS400 में भी कंपनी इसी पैटर्न का इस्तेमाल करने वाली है। हालांकि इसका हेडलाइट डिजाइन मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग होने वाला है। साथ ही इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और स्पोर्टी टेल सेक्शन भी मिलेंगे। इन सब फीचर्स के साथ कह सकते हैं कि कुल मिलाकर इसका डिज़ाइन युवा ग्राहकों को जरूर पसंद आने वाला है। 

Also Read :  सिंगल चार्ज में 110 km दौड़ेगी Godawari Electric Motors Eblu Feoकी ये स्कूटर! जानें फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400 Engine

माना जा रहा है कि Bajaj Pulsar NS400 में 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो 40 PS की अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये वही इंजन है जो Dominar 400 में भी दिया गया है। लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आया है कि इसमें राइडिंग मोड मिलेंगे या फिर नहीं। पर इतना जरूर कहा जा सकता है कि रोज़ मर्राह के इस्तेमाल और लंबी राइड्स के लिए ये बाइक एक अच्छा विकल्प साबित होगी। 

Bajaj Pulsar NS400 Brake & Suspension

एक सुरक्षित सफर होने के लिए बाइक में ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम होना बहुत ही जरूरी है। इसे मद्देनज़र रखते हुए Bajaj Pulsar NS400 में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ताकि आप बाइक को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएं। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलेंगे। 

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि Bajaj Pulsar NS400 को भारत में 3 मई, 2024 को लांच किया जाएगा।  इसका मतलब है कि बस दो हफ़्तों के बाद ही ये बाइक आपको भारतीय सड़कों पर दिखनी शुरू हो जाएगी। 

Bajaj Pulsar NS400 Price in India

बजाज ने अभी तक आधिकारिक रूप से Bajaj Pulsar NS400 की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। पर बाजार के जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत Dominar 400 के आसपास ही हो सकती है और Dominar 400 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹ 2.31 लाख है। यानिकि NS400 की कीमत भी ₹ 2.00 लाख से ₹ 2.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। हालांकि ये केवल एक अनुमान है और इसकी आधिकारिक कीमत के बारे में हमें लांच के समय ही मालूम होगा। 

Also Read :  Swift की खटिया खड़ी करने आ गई टाटा की खूबसूरत छमिया कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये 
Finally! Bajaj Pulsar NS400 101% Launch Date Confirm | Pulsar NS400 New Feature’s & Price?

Conclusion

मार्किट में बजाज पल्सर NS400 की एंट्री निश्चित रूप से 400cc सेगमेंट हलचल मचाएगी। अपनी दमदार ब्रांड वैल्यू और बेहतरीन फीचर्स के साथ ये बाइक KTM 390 Duke, Royal Enfield Himalayan 411 और BMW G 310 R जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि इन बाइक्स को टक्कर देने के लिए बजाज क्या रणनीति अपनाती है। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now