ऑस्ट्रियाई कंपनी Brixton लांच करने जा रही है 4 नई मोटरसाइकिल! क्या आएगा रेट्रो का तूफ़ान?

By
On:
Follow Us

जानी मानी ऑस्ट्रियाई कंपनी ब्रिक्सटन अब भारत में एंट्री मारने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक 4 शानदार Brixton Motorcycles को लांच किया जाएगा जो दमदार फीचर्स के साथ लैस होंगी। कंपनी इसके लिए ज़ोरों शोरों से तैयारी कर रही है। तो चलो Brixton Motorcycles के बारे में विस्तार से जानते हैं। इसलिए लास्ट तक हमारे साथ बने रहिए। 

Brixton Motorcycles Launching in India

ब्रिक्सटन की इस नई घोषणा से भारतीय टू-व्हीलर बाजार में हलचल तेज़ हो गई है। Brixton असल में काव वेलास मोटर्स के साथ साझेदारी में बहुत ही जल्द 4 नई मोटरसाइकिल लांच करने वाली है। ये बाइक्स 250cc से 500cc तक के दमदार इंजन विकल्पों के साथ होंगी जो हर तरह के राइडर के लिए बेस्ट ऑप्शन होंगी। ये बाइक्स BX125, BX250, BX500 और X150 मॉडल्स में आने वाली हैं जो तरह तरह फीचर्स से लैस होंगी। बता दें कि Brixton को स्क्रैम्बलर, क्रूजर और रेसर जैसी रेट्रो मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाता है।

Brixton Motorcycles Price in India

आपको जान लेना चाहिए कि Brixton ने आधिकारिक तौर पर मोटरसाइकिलों की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। बाजार के जानकारों का मानना है कि ये कीमतें ₹1.5 लाख से लेकर ₹3 लाख के बीच हो सकती है। दरअसल ये कीमतें मॉडल और इंजन के अनुसार अलग-अलग होंगी। जैसे कि एंट्री लेवल बाइक TRX 125 की कीमत ₹1.5 लाख से शुरू हो सकती है तो वहीं BX500 जैसी क्रूज़र की कीमत ₹3 लाख के आस-पास हो सकती है। हालांकि असली कीमत के बारे में खुलासा तो लांच के समय ही होगा। 

Also Read :  Hyundai Exter Knight Edition: हुंडई एक्सटर का नया एडिशन का टीजर हुआ लॉन्च

Brixton Motorcycles Launch Date in India

भारतीय बाजार में ब्रिक्सटन के आने का इंतज़ार कुछ ज़्यादा लंबा नहीं है। क्योंकि कंपनी ने घोषणा कर दी है कि इसके 4 मॉडल्स को इस साल यानि 2024 के अंत तक लांच किया जाएगा। आने वाले समय में इसकी आधिकारिक लांच डेट और डीलरशिप आदि के बारे में भी घोषणा हो सकती है। 

Brixton Motorcycles Company Objective

ज़्यादातर लोग समझते हैं कि केवल नए मोटरसाइकिल लांच करना ही Brixton का लक्ष्य है। लेकिन इसका असल लक्ष्य लोगों को रेट्रो डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स वाली मोटरसाइकिलों के नए ऑप्शन देना ताकि लोगों का सफर ज़्यादा से ज़्यादा आसान और आरामदायक बन सके। इसके अलावा कंपनी आकर्षक कीमतों के साथ अधिक ग्राहकों को खींचना चाहती है। 

Brixton Motorcycles to Make Dealership Network

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Brixton जल्द से जल्द पूरे भारत में एक मज़बूत डीलरशिप नेटवर्क को स्थापित करने का प्लान बना रही है जहां पर न केवल बाइक्स की बिक्री होगी बल्कि साथ ही साथ सर्विस सेंटर और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी। हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आ पाया है कि कंपनी कितने और कौन कौनसे शहरों में डीलरशिप स्थापित करेगी। 

Conclusion

ब्रिक्सटन की ये बाइक्स हर तरह के राइडर को लुभाने वाली हैं। फिर चाहे किसी को ऑफ-रोडिंग का शौक हो या किसी को शहर के छोटे मोटे सफर। लेकिन Royal Enfield, TVS, Bajaj, और Hero जैसी बाइक्स इन्हें कड़ी टक्कर देंगी जो बाजार में पहले से राज कर रही हैं। अब देखना ये होगा कि इसके लिए कंपनी कौनसे कदम उठाती है। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now