इंडियन राइडर्स को लुभाने आ चुकी है एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक, JHEV Delta E5 की पूरी पड़ताल!

By
Last updated:
Follow Us

JHEV Delta E5: भारीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए JHEV Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Delta E5 को लांच कर दिया है। अपने यूनिक फीचर्स और बेहतरीन डिज़ाइन की वजह से भारतीय राइडर्स के बीच ये बाइक तेज़ी से पॉपुलर हो रही है। लेकिन क्या वाकई JHEV Delta E5 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो पाएगी? आईये नई पीढ़ी की इस इलेक्ट्रिक बाइक पर नज़र डालते हैं। 

JHEV Delta E5 Features

JHEV Delta E5 को सबसे ख़ास बनाते हैं इसके मज़ेदार फीचर्स। बाइक में आपको डिजिटल डिस्प्ले मिलता है जो आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी लेवल और अन्य जरूरी जानकारियां दिखाता है। बाइक को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है। 

इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं। यह बाइक में हमें इको, नॉर्मल या स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जिसमें से अपनी सुविधा और आराम के हिसाब से कोई भी मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

JHEV Delta E5 Design

दरअसल इस बाइक को कुछ इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है कि पहली ही नज़र में यह आपका दिल जीत लेगी। इसकी स्लिम और स्टाइलिश बॉडी पर E5 की ब्रांडिंग की गई है जो इसे एक प्रीमियम लुक देती है। साथ ही हमें अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलती है जो भारतीय सड़कों के लिए बहुत ही अच्छी है। यह बाइक सफेद और लाल, दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें से आप कोई भी कलर ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। 

Also Read :  Nexon और Brezza की छुट्टी करने आ रही है महिंद्रा की यह शानदार SUV! जानें कब होगी लांच!

JHEV Delta E5 Battery

जितनी शानदार इस बाइक की डिज़ाइन है, उतनी ही शानदार इसकी बैटरी भी है। JHEV Delta E5 में 72V / 45Ah क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी है जो बहुत ही कम समय में चार्ज हो सकती है क्योंकि इसमें हमें Fast Charging का भी ऑप्शन मिलता है। साथ ही यह बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ आती है। कहने का मतलब है कि अगर तीन साल के भीतर बैटरी ख़राब हो जाती है तो कभी भी आप कंपनी से ठीक करवा सकते हैं। 

JHEV Delta E5 Performance and Speed

बाइक में लगी मोटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है जो शहरी रास्तों के लिए पर्याप्त है। यानि आप लंबे लंबे सफर भी कम समय में तय कर सकते हैं। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि इको मोड में आपको ज्यादा से ज्यादा रेंज मिलती है, वहीं स्पोर्ट्स मोड में आप तेज रफ्तार का मजा ले पाएंगे। 

JHEV Delta E5 Range

बात की जाए JHEV Delta E5 की रेंज की तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह बाइक को 120 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यानिकि दिन के छोटे मोटे कामों को पूरा करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी बाइक है। हालांकि यह रेंज अन्य भी कई सारे कारकों पर निर्भर करती है। 

JHEV Delta E5 Price in India

JHEV Delta E5 Price in India

एक प्रीमियम बाइक होने के बावजूद JHEV Delta E5 को आकर्षक कीमतों पर रखा गया है। फिलहाल इसका एक ही वैरिएंट लांच किया गया है जिसकी कीमत भारत में ₹1,45,999 है। कंपनी बाइक पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है जिससे कंपनी की विश्वसनीयता बढ़ती है। EMI पर भी आप इस बाइक को खरीद सकेंगे। 

Also Read :  Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर?

Conclusion

दोस्तों यह बाइक स्टाइल और दमदार परफॉरमेंस के एक आकर्षक पैकेज में आती है। अगर आपको ऐसी बाइक चाहिए जिसमें आपको ज़्यादा से ज़्यादा रेंज मिले तो JHEV Delta E5 पर आपको ज़रूर गौर करना चाहिए। अपने नज़दीकी डीलरशिप पर जाकर आप इस बाइक के लिए टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now