आ रही है सुपरस्टाइलिश Maruti Swift 2024! जानिए डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ!

By
On:
Follow Us

New Maruti Swift 2024: जब आप भारतीय सड़कों पर जाएंगे तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा कि Maruti Swift आपको न दिखे। क्योंकि ये भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। ऐसे में एक बार फिर से कंपनी 9 मई, 2024 को चौथी पीढ़ी की मारुती स्विफ्ट लांच करने जा रही है। नए डिज़ाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ये गाड़ी जरूर आपको लुभाने वाली है। तो आइए इस आर्टिकल में 2024 Maruti Swift के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Read More: 7 सीटर धाक जमाने वाली गाड़ी लॉन्च! कीमत सिर्फ ₹20.99 लाख!

Read More: फॉर्च्यूनर का धमाकेदार लीडर एडिशन लॉन्च! बुकिंग के लिए मची भगदड़!

Maruti Swift 2024 Mileage Specifications

Model NameMaruti Swift 2024
Body TypeHatchback
TransmissionAutomatic/Manual
Expected Launch DateMay 9, 2024

Maruti Swift 2024 Features 

फीचर्स के मामले में भी Maruti Swift 2024 काफी आगे है। इसमें अंदर की तरफ 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जो Apple CarPlay और Android Auto के साथ वायरलेस कनेक्ट हो पाएगा। कहा जा रहा है कि कुछ वैरिएंट्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। 

आराम और सुरक्षा के लिहाज़ से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 

Maruti Swift 2024 Design

Maruti Swift 2024 Design

नए डिज़ाइन के साथ Maruti Swift 2024 आपका ध्यान जरूर खींचेगी। इसमें नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो गाड़ी को स्पोर्टी लुक देते हैं। वहीं एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स न केवल गाडी को एडवांस बनाते हैं बल्कि साथ ही रात के सफर में बेहतर रौशनी प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर युवा ग्राहकों को ये डिज़ाइन बहुत पसंद आने वाला है। 

Maruti Swift 2024 Engine

रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Swift 2024 में नया 1.2-लीटर Z-Series 3-cylinder का पेट्रोल इंजन हो सकता है जो खास तौर पर BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने लिए तैयार किया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ होगा। हालांकि इसके पावर और टॉर्क फिगर्स का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। 

Also Read :  Skoda Sub-4M जल्द आ रही है स्कोडा की ये धांसू कॉम्पैक्ट SUV - जानें सबकुछ!

Maruti Swift 2024 Mileage

मारुति सुजुकी की तरफ से अभी तक Swift 2024 की माइलेज के आंकड़े घोषित नहीं किये गए हैं। पर अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इसकी माइलेज 20-24 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है। वास्तविक आंकड़े वैरिएंट और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करेंगे। 

Maruti Swift 2024 Price in India

अब मौजूदा Maruti Swift मॉडल जो है उसकी कीमत ₹5.19 लाख से ₹8.09 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। नए मॉडल में डिज़ाइन भी नया होगा और इसमें नए फीचर्स भी शामिल किये जाएंगे। ऐसे में अनुमान लगा सकते हैं कि नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत ₹5.5 लाख के आसपास और टॉप मॉडल की कीमत लगभग ₹8.5 लाख तक हो सकती है। हालांकि यह केवल अनुमान हैं। 

Maruti Swift 2024 Launch Date

जहां तक Maruti Swift 2024 के लांच की बात है तो आपका इंतज़ार बहुत ही जल्द ख़तम होने वाला है। क्योंकि नई जनरेशन स्विफ्ट भारत में 9 मई, 2024 को लॉन्च होने वाली है। तो अगर आप इस गाडी को लेना चाहते हैं तो आपको बस थोड़ा ही इंतज़ार करना होगा। 

Credit – The Car Guide – Rishabh Arora Ford’s Master Plan to Launch 2024 Endeavour in India to End Fortuner’s Systumm!!

Conclusion

कुल मिलाकर अगर आप किफायती दाम पर एक स्टाइलिश और दमदार गाडी चाहते हैं तो आप Maruti Swift 2024 पर सोच-विचार कर सकते हैं। नई लांच की वजह से आपको लेटेस्ट वाला मॉडल भी मिल जाएगा। इसलिए आप इसके लांच होने तक का इंतज़ार कर सकते हैं। 

Source

ये भी पढ़ें:

ऑफ रोड के लिए है जबरदस्त Mahindra thar 5 door जाने क्या खास है जाने पूरी डिटेल्स

ऑफ-रोड शेर Land Rover Defender OCTA जुलाई में होगी लांच! जानें ख़ास फीचर्स!

Tata का मार्केट खराब करने आ गई होंडा की चमचमाती SUV जबरदस्त फीचर्स धांसू डिजाइन 

Skoda Elroq EV : 560km की रेंज, 4 बैटरी ऑप्शन, स्कोडा लॉन्च करेगी सस्ती नई इलेक्ट्रिक SUV

Mercedes G-Class का इलेक्ट्रिक अवतार हुआ पेश! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Renault की गाडियों को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत जानें क्या है ऑफर 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now