NexGen Energia: सिर्फ ₹36,990 में इलेक्ट्रिक स्कूटर! फीचर्स जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन!

By
Last updated:
Follow Us

हम सभी जानते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। लेकिन इस डिमांड के साथ साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम भी आसमान छू रहे हैं जोकि एक बड़ी समस्या है। इसे देखते हुए NexGen Energia ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो सिर्फ 36,990 रुपये में उपलब्ध है। इस कम कीमत वाले स्कूटर में हमें बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। तो आईए इस Affordable Electric Scooter के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

NexGen Energia Electric Scooter Features

NexGen Energia की इस नई स्कूटर में आपको फीचर्स की भरमार मिलने वाली है। आपको इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो बैटरी, स्पीड और ट्रिप मीटर की जानकारी दिखाएगा। इसके साथ ही आपको मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है ताकि लंबे सफर पर आप आसानी से अपने मोबाईल को चार्ज कर पाएं। स्कूटर पर बेहतर कंट्रोल बनाने के लिए रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा। इस तरह के फीचर्स के साथ इस स्कूटर को 2 साल की वारंटी के साथ लांच किया गया है। 

NexGen Energia Electric Scooter Design

देखिए कंपनी ने अभी फ़िलहाल NexGen Energia Electric Scooter की डिज़ाइन तस्वीरों को जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन काफी मॉडर्न होने वाला है। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी जा सकती हैं जो आपके रात के सफर को आसान बनाएंगी और साथ ही इस स्कूटर में आधुनिक अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि जल्द ही इस स्कूटर की सारी जानकारी का खुलासा होने वाला है। 

Also Read :  Renault की गाडियों को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत जानें क्या है ऑफर 

NexGen Energia Electric Scooter Motor

भले ही NexGen Energia Electric Scooter हमें काफी कम कीमत में मिलने वाला है। लेकिन इसकी मोटर हमें दमदार मिलने वाली है। इसमें 250W की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो रोज़ मर्राह के कामों को पूरा करने के लिए काफी है। हालांकि इसकी टॉप स्पीड को कंपनी की तरफ से अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन बाजार के जानकारों के अनुसार यह भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए तय सीमा के आसपास ही होगी।

NexGen Energia Electric Scooter Range

NexGen Energia Electric Scooter की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है इसकी रेंज। उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्कूटर की 120 किलोमीटर की रेंज हो सकती है। यानि ऑफिस जाने से लेकर मार्किट से सामान लाने तक यह स्कूटर आपके बहुत काम आएगी। 

NexGen Energia Electric Scooter Price in India

अफोर्डेबल कीमतों पर NexGen Energia ने इस स्कूटर को लांच करके बाजार में तहलका मचा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर को मात्र ₹36,990 (एक्स-शोरूम) की अविश्वसनीय रूप से किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को आप NexGen Energia की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपनी नज़दीकी डीलरशिप से खरीद सकते हैं। 

NexGen Energia Future Plans 

इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ साथ NexGen Energia भविष्य में और भी कदम उठाने वाली है। नेक्सजेन एनर्जिया का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री और 500 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखती है। कंपनी ईवी सेक्टर में 50,000 लोगों को रोजगार प्रदान करने वाली है। इसके अलावा भविष्य में यह कंपनी कम कीमतों पर इलेक्ट्रिक कार भी लाने की तैयारी में जुटी हुई है। 

Also Read :  महिंद्रा थार अर्माडा नहीं बल्कि Mahindra Thar ROXX होगा इस कार का नाम, कंपनी ने किया खुलासा
बहुत जल्द लॉन्च होगा भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Conclusion

दरअसल यह कंपनी आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में लगी है। ऐसे में कंपनी के सीईओ, पीयूष द्विवेदी ने जम्मू और कश्मीर में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक ईवी प्लांट स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा, “हम सरकार के साथ मिलकर भारत को इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति का केंद्र बनाना चाहते हैं। अब देखना ये होगा कि कंपनी आगे किस तरह के कदम उठाती है। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now