Oppo A60 4G के रेंडर्स लीक! 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ क्या मचाएगा तहलका?

Oppo A60 4G : अगर आप किफायती कीमत में एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो शायद जल्द ही आपकी ये तलाश ख़तम हो जाने वाली है। क्योंकि जल्द ही ओप्पो अपना नया फ़ोन Oppo A60 4G लांच करने जा रही है। इस स्मार्टफोन की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं जो काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन रेंडर्स के आधार पर आज हम इस बजट फ़ोन Oppo A60 4G के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए लास्ट तक इस आर्टिकल को पढ़ें। 

Oppo A60 4G Specifications 

CategorySpecification
Display6.67 inches, IPS LCD, HD+ resolution (1604 x 720 pixels), 90Hz refresh rate
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
Ram8GB LPDDR4x
Storage128GB or 256GB
Rear CameraTriple camera system: 50MP primary (f/1.8) + 2MP secondary
Front Camera8MP
Battery5000mAh
Charging45W SuperVOOC fast charging
Other FeaturesSide-mounted fingerprint sensor, USB-C port, 3.5mm headphone jack
OSAndroid 14 with ColorOS 14.0.1

Oppo A60 4G Design

लीक रेंडर्स के मुताबिक Oppo A60 4G का डिज़ाइन कंपनी के अन्य A सीरीज स्मार्टफोन्स से मिलता-जुलता ही होगा। इसके पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक LED फ्लैश और दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। कैमरा के नीचे छोटा सा Innovative AI Camera लिखा दिखाई दे रहा है। वहीं अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सामने की तरफ इसमें पंच-होल डिस्प्ले हो सकता है जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह का डिज़ाइन ग्राहकों को जरूर लुभाएगा। 

Also Read :  Budget-Friendly OPPO A58 5G: Easy EMI, Discounts & Specs

Oppo A60 4G Battery

लीक्स की मानें तो Oppo A60 4G में हमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो पूरे दिन चल सकती है। आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग आसानी से इस फ़ोन में कर सकते हैं। अगर बैटरी लो हो भी जाती है तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि इसमें हमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो बहुत ही जल्दी फुल चार्ज भी हो जाएगा। यानि आपको बार बार अपना फ़ोन चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Oppo A60 4G Processor 

फ़ोन को अच्छे से चलाने के लिए उसका प्रोसेसर भी अच्छा होना जरूरी है। ऐसे में Oppo A60 4G में आपको Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलने वाला है। ये प्रोसेसर दिन के नार्मल टास्कस पूरे करने के लिए बहुत ही अच्छा है। लेकिन अगर आप गेम्स खेलने के शौक़ीन हैं तो शायद आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। 

Oppo A60 4G Ram & Storage

देखिए अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंपनी Oppo A60 4G के लिए कौन कौनसे वैरिएंट रखेगी। लेकिन बाजार के जानकारों के अनुसार ये फ़ोन 8GB LPDDR4x रैम से लैस हो सकता है। साथ ही फ़ोन के लिए हमें 128GB और 256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। 

Oppo A60 4G Launch Date in India 

Oppo A60 4G के रेंडर्स जिस तरह से लीक हो रहे हैं, उससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कंपनी इस फ़ोन को जल्दी लांच करने की तैयारी में है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन को रिपोर्ट्स में दिसंबर 2024 में लांच किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस लांच डेट को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। 

Also Read :  Upcoming OnePlus 13 : फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे - ये तो OnePlus का नया धमाका है!

Oppo A60 4G Price in India 

फ़िलहाल तो Oppo A60 4G की कीमत के बारे में हमें लांच के समय ही पता चलेगा। लेकिन अभी से कयास लगने शुरू हो चुके हैं कि इस फ़ोन की कीमत ₹12,990 से शुरू हो सकती है। अगर ऐसा सही में होता है तो कम कीमत में आपको बढ़िया फ़ोन मिलने वाला है। 

Conclusion 

लीक जानकारी के बाद अब ग्राहकों की नज़रें Oppo A60 4G की कीमतों पर बनी हुई हैं। क्योंकि जितनी कीमत की इसकी उम्मीद लगाई जा रही है, उसी कीमत में आजकल हमें 5G फ़ोन मिल रहे हैं। अब देखना ये होगा कि ओप्पो इस फ़ोन को और भी किफायती बनाने के लिए क्या करती है। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now