दिवाली पर घर जाने का प्लान है? तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है, जिसके तहत रिटर्न टिकट पर 20% की छूट मिलेगी। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और फिलहाल इसे ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है।
क्या है स्कीम?
त्योहारों के समय ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इस बार दिवाली पर भीड़ को संभालने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने ये स्कीम लॉन्च की है। अगर आप तय समय में अपनी आने-जाने (राउंड ट्रिप) की टिकट बुक करते हैं, तो आपको किराए में 20% की बचत होगी।
कब से कब तक मिलेगा डिस्काउंट?
रेलवे के मुताबिक, यह स्कीम 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी।
- पहली यात्रा के लिए टिकट बुकिंग: 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025
- रिटर्न यात्रा के लिए टिकट बुकिंग: 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025
ध्यान रहे, रिटर्न टिकट बुक करने के लिए आपको कनेक्टिंग जर्नी फीचर का इस्तेमाल करना होगा।
किन यात्रियों को मिलेगा फायदा?
इस ऑफर का लाभ सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जो:
- दोनों टिकट एक ही नाम से बुक करें।
- दोनों टिकट एक ही क्लास और एक ही डेस्टिनेशन के लिए हों।
- अगर पहला टिकट काउंटर से बुक किया है, तो दूसरा भी काउंटर से ही बुक करना होगा।
- अगर पहला टिकट IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुक किया है, तो दूसरा भी वहीं से बुक करना होगा।
- ऑफर सिर्फ कंफर्म टिकट पर लागू होगा, RAC या वेटिंग टिकट पर नहीं।
दिवाली के वक्त लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ा पहले प्लान बनाकर टिकट बुक कर लें, तो इस स्कीम से अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं।