Hyundai Ioniq 5 पेश हुई 5 नए कलर ऑप्शंस के साथ! रंग ऐसे कि आपका दिल जीत लेंगे!

By
Last updated:
Follow Us

Hyundai Ioniq 5 भारत की लोकप्रिय SUV गाडियों में से एक है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने इस गाडी के लिए चार नए कलर ऑप्शंस और दो नए इंटीरियर ऑप्शन को पेश किया है। यानि अब आप और भी Color Options के साथ Hyundai Ioniq 5 को खरीद पाएंगे। तो चलो आगे बढ़ते हुए हुंडई आयोनिक 5 के इन नए रंग विकल्पों के बारे में विस्तार से जानें। 

Hyundai Ioniq 5 New Color Options

अगर आपको हुंडई आयोनिक 5 के रंग थोड़े सीमित लगते हैं तो अब चिंता की कोई बात ही नहीं। क्योंकि कंपनी ने इस गाडी के लिए नए कलर ऑप्शंस को पेश किया है जिसमें टाइटन ग्रे, ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट, और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने आयोनिक 5 के लिए ओब्सीडियन ब्लैक और डार्क पेबल ग्रे के दो नए इंटीरियर विकल्पों को भी पेश किया है। निश्चित रूप से ये नए कलर ऑप्शन हुंडई आयोनिक 5 को  और भी ज़्यादा स्टाइलिश बना देंगे। 

Hyundai Ioniq 5 Features 

Hyundai Ioniq 5 में आपको विभिन्न फीचर्स मिलने वाले हैं जो आपके सफर को और भी आसान बनाएंगे। इसकी अंदर की तरफ हमें 12.3-इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है जिसकी मदद से आपको नेविगेशन, ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीड और बैटरी लेवल आदि से जुडी जानकारियां मिलती रहेंगी। 

वहीं जब आराम और सुरक्षा की बात आती है तो इस गाडी में वेंटिलेटेड सीटें, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन सब फीचर्स के साथ Hyundai Ioniq 5 बेहतरीन स्टाइल और फीचर्स पर पूरी तरह से खरी उतरती है। 

Also Read :  ऑफ-रोड की रानी जीप रैंगलर आ रही है वापिस! कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप!

Hyundai Ioniq 5 Design

Hyundai Ioniq 5 Design

इसके डिज़ाइन की सबसे ख़ास बात है पिक्सल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स जो रौशनी के साथ साथ गाडी को एक अलग पहचान देती है। साथ ही इसका क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल Hyundai Ioniq 5 को और भी आधुनिक और स्टाइलिश बनाता है। कुल मिलाकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि यह गाडी का डिज़ाइन आपका दिल जीत लेने वाला है। 

Hyundai Ioniq 5 Battery & Speed

दरअसल हुंडई आयोनिक 5 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है और दोनों को ही रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट के दो वैरिएंट में सेलेक्ट किया जा सकता है। टॉप वैरिएंट इसका मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। बता दें कि इसकी बैटरी में हमें फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप केवल 18 मिनट में ही बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। 

Hyundai Ioniq 5 Range

रेंज के मामले में भी Hyundai Ioniq 5 आपको बिलकुल भी निराश नहीं करने वाली। ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार यह गाडी एक बार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 507 किलोमीटर तक चल सकती है। हालांकि यह रेंज ट्रैफिक, सड़कों और AC आदि की वजह से कम या ज़्यादा भी हो सकती है। लेकिन इतना तो पक्का है कि Hyundai Ioniq 5 की मदद से आप लंबे लंबे सफर बड़ी आसानी से तय कर सकते हैं। 

Hyundai Ioniq 5 Price in India

Hyundai Ioniq 5 के बारे में इतनी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद यह जानना जरूरी है कि यह गाड़ी आपके बजट में फिट होती है या नहीं। असल में यह गाडी भारत में केवल एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹46.05 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अब कुछ लोगों के लिए यह कीमत ज़्यादा जरूर हो सकती है, लेकिन इस कीमत में आपको स्टाइलिश लुक, सुरक्षा का भरोसा और बेहतरीन परफॉरमेंस भी मिलते हैं। 

Also Read :  भारत की सड़कों पर नए अवतार में आने वाली है Honda Amaze 2024! जानें फीचर्स और लांच डेट!

Conclusion

भारत में हुंडई आयोनिक 5 को बढ़िया लोकप्रियता मिली है। इसी वजह से यह हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी को पहले ही 1400 से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवर किया जा चुका है जोकि इस बात का प्रमाण है कि भारतीय ग्राहकों को यह नए कलर ऑप्शन काफी पसंद आ रहे हैं। तो ऐसे में अगर आप एक शानदार SUV ढूंढ रहे हैं और आपका बजट अनुमति देता है तो Hyundai Ioniq 5 के इन नए कलर ऑप्शंस पर जरूर विचार करना चाहिए। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now