Mahindra Thar Armada Photo : महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, जाने क्या है नये फीचर्स

By
On:
Follow Us

Mahindra Armada Thar 5 Door: काफी समय से महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर के आने का इंतजार हो रहा था अब ये इंतजार की घड़ी खत्म हुई 15 अगस्त 2024 को इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है, 5-डोर वाली थार फोर्स गुरखा और मारुति सुज़ुकी जिमनी के 5-डोर वर्जन के साथ सीधा मुकाबला करेगी, आपको ये बताते चलें की महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक सोशल मिडिया में लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है, अब चलिए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास होने वाला है।

महिंद्रा की इस गाड़ी में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है, ये SUV महिंद्रा की नई कार 3-डोर मॉडल से बहुत अलग होने वाली है, जिसमें कई चीजे नई दिख रही है। चलिये जानते हैं कि नई महिंद्रा थार में क्या नए फीचर्स को ऐड किया गया है।

Image source

Read More: Mahindra Scorpio N में बढ़ गए ये 4 स्मार्ट फीचर्स, नहीं बढ़ी कीमत, 4WD का भी ऑप्श

Read More: बुकिंग पर बुकिंग!! महिंद्रा की इस 7 सीटर प्रीमियम कार के लोग हो रहे दीवाने जाने क्या है फीचर्स

महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर के फीचर्स

5-डोर थार आर्मडा के केबिन पहले से भी अधिक प्रीमियम हो सकता है। इसके साथ कई और फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। गाड़ी में 10.25-इंच की स्क्रीन और नवीनतम कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा, इस कार में 360-डिग्री कैमरा, ADAS सिस्टम और इसके साथ ही सनरूफ होगा।

नई थार को तीन इंजन ऑप्शन में किया जाएगा लॉन्च

आने वाली महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर में आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलेगा, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले ऑप्शन दिये जायेंगे, एंट्री-लेवल में आपको 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, साथ ही आपको 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जायेगा।

Also Read :  भारतीय वर्ज़न के साथ लांच होगी Renault Duster 2025! जानें फीचर्स!

महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर की इन गाड़ियों से होगी टक्कर

नई थार भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी तो उसे गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ ही किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसी SUV से कड़ा टक्कर देखने का मिलेगा।

महिंद्रा 5-डोर आर्मडा को कब लॉन्च किया जाएगा

महिंद्रा की 5 डोर आर्मडा गाड़ी की लॉन्चिंग 15 अगस्त 2024 को करने की प्लानिंग है, इस गाड़ी की कीमत 3 डोर आर्मडा से भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है और ये गाड़ी स्कॉर्पियो N से भी अधिक कीमत की हो सकती है, अब देखते है इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद लोगों को येगाड़ी कितनी पसंद आती है, आशा है कंपनी को लोगों से अच्छा रिव्यु मिलेगा ।

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now