फ्लैट डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo A3 Pro 5G! डिज़ाइन हुई लीक

Mobile News Hindi: टेक फैंस को हमेशा से ही ओप्पो के नए स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। ऐसे में कंपनी जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo A3 Pro 5G ला रही है जिसकी डिज़ाइन हाल ही में लीक हुई है। कहा जा रहा है ओप्पो फ्लैट डिस्प्ले और ट्रेंडिंग इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस तगड़े स्मार्टफोन को लांच करेगा। चलिए ज़्यादा इंतज़ार ना करते हुए इन लीक्स पर एक नजर डालते हैं। 

Oppo A3 Pro 5G Specifications 

SpecificationDetail
Display6.70 inch
Processor Octa-Core
Front Camera8 Megapixel
Rear Camera64 Megapixel + 2 Megapixel
Ram8GB
Storage256GB
Battery Capacity5,000 mAh
OSAndroid 13
ResolutionFull HD+ (1080 x 2400 pixels)

Oppo A3 Pro 5G Design 

लीक्स की मानें तो काफी हद तक Oppo A3 Pro 5G नए ट्रेंड्स को फॉलो कर सकता है। कहने का मतलब है कि इसमें 6.7-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होने का अनुमान है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के बेजल्स काफी पतले हो सकते हैं और कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट भी दिया जाएगा। पीछे की तरफ भी ग्लोइंग फिनिश दी जाने की उम्मीद है। यानि डिज़ाइन तो इस स्मार्टफोन का ज़बरदस्त होने वाला है। 

Oppo A3 Pro 5G Battery

Oppo A3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो पूरा दिन निकालने के लिए काफी है। यानि अगर आप एक moderate यूजर हैं तो एक दिन तो यह स्मार्टफोन आराम से चल जाएगा। अच्छी बात ये है कि SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है जिसकी मदद से आप केवल 30 मिनट में अपने फ़ोन को फुल चार्ज कर सकते हो। मतलब कि आप बिना किसी चिंता के अपना फ़ोन इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Also Read :  Budget-Friendly OPPO A58 5G: Easy EMI, Discounts & Specs

Oppo A3 Pro 5G Processor 

जानकारों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि Oppo A3 Pro 5G में ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। लेकिन इसका स्पेसिफिक मॉडल अभी तक सामने नहीं आ पाया है। लेकिन ये प्रोसेसर रोज़ मर्राह के कार्यों के लिए काफी होगा। पर अगर हाई एंड गेमिंग जैसे हैवी टास्क करना चाहते हैं तो शायद आपको थोड़ी निराशा हो सकती। है 

Oppo A3 Pro 5G Launch Date

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अप्रैल 2018 में Oppo A3 स्मार्टफोन को लांच किया था। ऐसे में लीक हुए जानकारियों के मुताबिक Oppo A3 Pro 5G को अप्रैल 2024 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और यह भी मालूम नहीं हो पाया है कि भारत में ये स्मार्टफोन कब लांच होगा। 

Oppo A3 Pro 5G Price in India 

अभी Oppo A3 Pro 5G Price in India के बारे में कहना काफी मुश्किल है। क्योंकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पर माहिरों का कहना है कि चीन में यह फ़ोन की कीमत 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच बीच हो सकती है। वहीं भारत में यह कीमतें थोड़ी और बढ़ सकती हैं। यानि कहा जा सकता है कि भारत में Oppo A3 Pro 5G की कीमत 45,000 रुपये से शुरू हो सकती है। 

Conclusion 

OneLeaks की तरफ से ट्विटर पर इन Leaks को जारी किया गया है और अगर यह Leaks सही साबित होते हैं तो आपको अच्छे दाम में बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन वाला फ़ोन मिलने वाला है। अब देखना यह होगा कि यह लीक सही साबित होते हैं या फिर नहीं। 

Also Read :  Google Pixel 9 क्या गूगल लांच करने जा रहा है अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन? ग्राहक पड़े उलझन में!

ये भी पढ़ें:

जल्द लांच होगा Realme Narzo 70x! कीमत रखी गई सिर्फ इतनी!

New realme P Series5G लाने जा रही है बाजार में दो नई सीरीज़! Redmi Note सीरीज़ में घबराहट!

फ्लैट डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo A3 Pro 5G! डिज़ाइन हुई लीक

Google Pixel 8a के 4 आकर्षक रंग हुए लीक, कौन सा चुनेंगे आप?

भारत में आया 6000mAh बैटरी वाला धांसू Samsung Galaxy M15 5G फोन! प्री-बुकिंग अभी शुरू!

Oppo A60 4G के रेंडर्स लीक! 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ क्या मचाएगा तहलका?

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now