रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे समाधि स्थल की करीब 100 फुट लंबी दीवार अचानक गिर गई. इसकी चपेट में पास की कई झुग्गियां आ गईं. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चियां भी शामिल हैं.
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके के हरी नगर गांव के पीछे हुआ. जैसे ही दीवार गिरी, झुग्गियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मलबे से 8 लोगों को निकाला गया और एम्स ट्रॉमा सेंटर व सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान 7 लोगों ने दम तोड़ दिया.
कौन-कौन हैं मृतक?
मारे गए लोगों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं. पहचान इस तरह हुई:
- रुबीना (25)
- डॉली (25)
- रुखसाना (6)
- हसीना (7)
बाकी मृतकों के नाम भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं. एक घायल, हिशबुल, का इलाज जारी है.
मौके पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मामले की जानकारी मिलते ही 5-7 मिनट में पुलिस पहुंच गई. जेसीबी मशीन बुलाई गई और लोगों को मलबे से निकाला गया. डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी के मुताबिक, घायलों को तुरंत दो अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया.
दीवार क्यों गिरी?
फायर ब्रिगेड अफसर मनोज महलावत ने बताया कि यह 100 फुट लंबी दीवार समाधि स्थल पर बनी थी. हादसे के बाद DM साउथ ईस्ट डॉ. सरवन बगड़िया और DDMA की टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल जांच जारी है कि इतनी बड़ी दीवार गिरने की वजह क्या थी.