IOCL Apprentice Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में यह मौका हाथ से न जाने दें. कंपनी ने साउथ रीजन के लिए 475 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 5 सितंबर 2025 तय की गई है.
किन राज्यों में भर्ती
यह भर्ती तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए आपको IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा.
पदों का विवरण
- ट्रेड अप्रेंटिस — 80 पद
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस — 95 पद
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस — 300 पद
योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ITI/NCVT सर्टिफिकेट या संबंधित ब्रांच में 3 साल का पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी मान्य है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में डिग्री जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
यहां सबसे खास बात यह है कि भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन योग्यता, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 33,000 से 60,000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी.
जरूरी दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पैन कार्ड और आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ब्लू पेन से किया हुआ सिग्नेचर
आवेदन कैसे करें
- IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर लॉगिन करें.
- मांगी गई जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल चेक करें.
- फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.