भारत के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में न सिर्फ 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए, बल्कि पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) भी मार गिराए गए.
एपी सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय रूस से मिले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को जाता है. यही सिस्टम पाकिस्तान के F-16 जेट को जकोकाबाद एयरबेस पर पार्किंग के दौरान मार गिराने में कामयाब हुआ. उन्होंने बताया कि एविएशन के इतिहास में पहली बार किसी मिसाइल ने 300 किलोमीटर दूर दुश्मन के विमान को ढेर किया.
बहावलपुर में जैश मुख्यालय का सफाया
बेंगलुरु में आयोजित 16वें वार्षिक एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान के दौरान एयर चीफ मार्शल ने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर हमले की सैटेलाइट तस्वीरें भी दिखाईं. उन्होंने कहा,
“ये पहले और बाद की तस्वीरें हैं… मुख्य इमारत का नामोनिशान मिट गया, लेकिन आसपास की इमारतें सुरक्षित रहीं. हमारे पास न केवल सैटेलाइट फोटो थे, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी अंदर की तस्वीरें मिलीं.”
सेटेलाइट और ‘लोकल मीडिया’ से मिले ठोस सुबूत
एयर चीफ ने कहा कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भारतीय सेना की कार्रवाई के पहले और बाद की सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हुए, जबकि आसपास की इमारतें सुरक्षित रहीं। स्थानीय मीडिया का कवरेज भी इस बात का गवाह है।
80-90 घंटे का हाई-टेक वॉर
एपी सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई हाई-टेक युद्ध का उदाहरण थी.
“80-90 घंटे के भीतर हमने इतना नुकसान पहुंचा दिया कि उन्हें साफ हो गया अगर लड़ाई जारी रही तो कीमत और ज्यादा चुकानी पड़ेगी. तभी उन्होंने हमारे DGMO को संदेश भेजा कि वे बात करना चाहते हैं, और हमने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.”
क्यों शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर?
7 मई की रात, भारत ने पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुई थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी.
पाकिस्तानी नेताओं के पलटे बयान
ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने दावा किया था कि उन्होंने भारत के कई फाइटर जेट मार गिराए और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया. लेकिन बाद में दोनों ने अपने बयान बदलते हुए कहा कि भारत के जेट उनकी सीमा में घुसे ही नहीं थे.