kalki 2898 AD का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज़  फैन्स में इस फिल्म को देखने का बड़ा क्रेज

By
Last updated:
Follow Us

kalki 2898 AD Trailer Release: अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई आपको ये जानकर काफी अच्छा लगेगा की आखिरकार ” कलकि 2998 ईस्वी ” का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है, इस ट्रेलर को फिल्म निर्माता ने बहुत अद्भुत तरीके से बनया है ताकि दर्शकों को अपनी और खींचने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है, टीज़र में सभी किरदारों की पहली झलक को बहुत खूबसूरती के साथ एनिमेटेड सीरीज को दिखाकर कर फिल्म की लोकप्रीयता में चार चांद लगा दिया है, जिससे फ़िल्म के बारे में चर्चा ज्यादा से ज्यादा हो, बहुत ज्यादा इंतज़ार के बाद व्याजयंती मूवीज़ ने आखिरकार कलकि 2898 ईस्वी का ट्रेलर  यूट्यूब पर लांच कर दिया है।

maxresdefault (1)

आप लोगों को यह बताते चलें की निर्माता नाग अश्विन की ये फिल्म “कलकि 2898 ईस्वी” उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपए खर्च किया गया है, और इस फिल्म को 27 जून 2024 को चार भाषाओ में हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा बताया जा रहा है ये मूवी भारतीय फिल्म फिल्म जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।

सोशल मिडिया पर ट्रेलर रिलीज़ होने के कुछ घंटे पहले, अश्विन ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया जिस में लिखा ” आज के दिन तक पहुंचने में बहुत कुछ लगा  है…लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा होगा जिस पर हम तेलुगु लोगों के रूप में, भारतीयों के रूप में, फिल्म प्रेमियों के रूप में गर्व कर सकते हैं … हमारी पूरी टीम आपके साथ इस दुनिया को साझा करने के लिए इंतजार कर रही है।

deepika

आप को ये बात बताते चले टीज़र से पहले दीपिका का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है, जिस में दीपिका पादुकोण को फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर रखा गया है, फैंस को दीपिका पादुकोण का ये लुक काफी पसंद आ रहा है, साथ ही साथ दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने भी अपनी पत्नी दीपिका की तारीफ की है, दीपिका पादुकोण को इस पोस्टर में भूरे रंग के कॉस्ट्यूम में पेश किया गया है, दीपिका पादुकोण ने सोशल मिडिया में पोस्टर शेयर करते हुए कहा ‘उम्मीद की शुरुआत कल कल्कि 2898 एडी ट्रेलर के साथ होगी.’ इस पर फायर वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है, बूम…स्टनर है मेरे वाइफ,  फैन्स द्वारा भी इस पोस्टर के रिलीज़ होने के बाद बहुत कमेंट आ रहे है, अब निर्माता नाग अश्विन की ये फिल्म “कलकि 2898 ईस्वी को देखने का क्रेज बहुत बढ़ गया है,  फैंस इस मूवी को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, देखते है थियेटर्स में ये फिल्म क्या कमाल करती है! रिलीज़ : 27 जून, 2024 

Also Read :  राजेश मिश्रा का नया गाना 'Makai Ke Lava' हुआ रिलीज़, पारुल ठाकुर के ठुमकों के लोग हुए दीवाने

Kalki 2898 AD Trailer – Hindi | Prabhas | Amitabh Bachchan | Kamal Haasan | Deepika | Nag Ashwin

Cast:Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Deepika Padukone, Disha Patani and others
Directed byNag Ashwin
Director of Photography:Djordje Stojiljkovic
Music: Santhosh Narayanan
Producer: C.Aswini Dutt,Swapna Dutt & Priyanka Dutt
Editor:Kotagiri Venkateswara Rao
Production Designer: Nitin Zihani Choudhary
Banner: Vyjayanthi Movies
Costume Designer:Archana Rao
PR:Vamsi – Shekar & Mandvi Sharma
Digital Media PR & Marketing Head:Prasad Bhimanadham
Digital Partner:Silly Monks
Audio Partner:Saregama Music

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now