9 सीटर गाड़ी सिर्फ ₹11.39 लाख से शुरू! जानें Bolero Neo Plus के बारे में विस्तार से!

By
Last updated:
Follow Us

Bolero Neo Plus: अगर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने के शौक़ीन हैं और आप एक बढ़िया गाडी की तलाश कर रहे हैं तो अब आपको खुश हो जाना चाहिए। क्योंकि महिंद्रा ने आख़िरकार 9-सीटर Bolero Neo Plus को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह शानदार SUV दो वैरिएंट्स में लांच की गई है जिनमें से ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्शन कर सकते हैं। अगर Mahindra Bolero Neo Plus के बारे में विस्तार से जानना है, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए। 

Mahindra Bolero Neo Specifications

Model NameMahindra Bolero Neo Plus
VariantP4, P10
Body TypeSUV
Transmission6-Speed Manual

Mahindra Bolero Neo Plus Features 

Bolero Neo Plus के फीचर्स मानो आप गिनते ही रह जाओगे। इसका इंटीरियर डुअल टोन ब्लैक और बेज रंग में उपलब्ध होगा जो आपका दिल जीत लेगा। अंदर की तरफ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ है। 

गाडी में आरामदायक हाई क्वालिटी फैब्रिक सीटें मिलती हैं जिनपर बैठकर आप अपने सफर को आरामदायक बना सकते हैं। इसके अलावा सभी दरवाजों के लिए पावर विंडो जाएगी जिससे आपके सफर का मज़ा और भी बढ़ जाएगा। कुछ इस तरह के अनेकों फीचर्स हमें इस गाड़ी में मिलने वाले हैं। 

Mahindra Bolero Neo Plus Design

जब आप Bolero Neo Plus के डिज़ाइन को देखेंगे तो पाएंगे कि यह डिज़ाइन काफी हद तक Bolero Neo से मिलता जुलता ही है। गाडी में हमें ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और मजबूत बोनट मिलेंगे जो इसकी पहचान बन चुके हैं। हालांकि इसका पीछे का हिस्सा थोड़ा अलग नज़र आएगा क्योंकि इसमें 7 के बजाय 9 सीटें दी गई हैं। यानि कह सकते हैं कि इसका डिज़ाइन आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा। 

Also Read :  Tata Nexon VS Skoda Sub-4 Meter: फीचर्स, माइलेज और कीमत का पूरा खुलासा!

Mahindra Bolero Neo Plus Engine

अब जितना बढ़िया Mahindra Bolero Neo Plus का डिज़ाइन है, उतनी ही बढ़िया इसकी परफॉरमेंस भी है। क्योंकि इसमें 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है जो 118PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। इसके साथ ही गाडी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है जिसकी मदद से आप गाडी को अच्छे से कंट्रोल कर पाएंगे। 

Mahindra Bolero Neo Plus Mileage

वैसे तो कंपनी जल्द ही Bolero Neo Plus की माइलेज आधिकारिक तौर पर जारी कर सकती है। लेकिन अभी के लिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि ये गाड़ी लगभग 14 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) तक की माइलेज दे सकती है। माइलेज का ये आधिकारिक आंकड़ा ARAI यानि Automotive Research Association of India द्वारा प्राप्त किया जाएगा। 

Mahindra Bolero Neo Plus Price in India

महिंद्रा ने Mahindra Bolero Neo Plus की कीमतों को कुछ इस तरह से निर्धारित किया है कि आपको बढ़िया फीचर्स वाली गाडी भी मिल जाएगी और आपकी जेब पर कुछ ख़ास असर भी नहीं पड़ेगा। यह गाडी दो वैरिएंट्स में लांच की गई है जिनकी कीमतों के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

P4 वेरिएंट₹11.39 लाख
P10 वेरिएंट₹12.49 लाख

Conclusion

यहां तक आते आते हम कह सकते हैं कि बड़ी फैमिली वालों के लिए Mahindra Bolero Neo Plus एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि इस गाडी में 9 लोगों के लिए बैठने की जगह है। हालांकि यह टॉप-ऑफ-द-लाइन गाड़ियों को टक्कर नहीं दे पाएगी। लेकिन इस गाडी में वह सभी फीचर्स शामिल हैं जो एक बढ़िया 9-सीटर SUV में होने चाहिए। 

Also Read :  Creta की हवा टाइट करने गेम से बाहर करने के लिए आ गई टोयोटा की लाजवाब कार 26k पार का धांसू माइलेज और कीमत मात्र 10.43 लाख रूपये

Source

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now