Citroen C3 Aircross SUV : जैसा की आप सब जानते ही है, कारों की बिक्री मार्किट में ऊपर नीचे होती ही रहती है, कुछ समय पहले तक इस कार की बिक्री बहुत अच्छी हो रही थी, पर अब कुछ समय से सिट्रोन के C3 एअरक्रॉस कार की बिक्री नीचे गिरती जा रही है.
यह भी पढ़िए:–
ऑफ रोड के लिए है जबरदस्त Mahindra thar 5 door जाने क्या खास है जाने पूरी डिटेल्स
जैसा की आप सभी जानते ही है मार्किट में सिट्रोन की बहुत सी कारें है, उनमें से एक C3 एअरक्रॉस कार है जिसकी बिक्री कुछ समय पहले काफी अच्छी थी, पर अब इस कार की बिक्री बहुत कम हो गई है, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस कंपनी की ये कार “C3 एअरक्रॉस” दूसरी सबसे कम बिकने वाली कार है.
पिछले महीने इस कार की बिक्री केवल 125 यूनिट्स ही हो पाई थी, अगर इस कार की कीमत बताएं तो केवल 8.99 लाख रुपए से स्टार्ट होती है, चलिए अब आपको इसकी फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में जानकारी देते है.
New Citroen C3 Aircross SUV का इंजन
आप को इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 हॉर्सपावर की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस SUV का इंजन बहुत शक्तिशाली है। यह एक आईसी इंजन है जो ज्यादा टॉर्क और बेहतर माइलेज देता है। इस इंजन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है और यह शहरी और बाहरी मार्गों पर जबरदस्त गति प्रदान करता है। चलिये अब आप को इस के फीचर्स की जानकारी देते है.
यह भी पढ़िए:-
नई Honda Amaze में मिल सकता है कूपे स्टाइल, देखें कैसी दिखेगी सेडान
New Citroen C3 Aircross SUV में मिलने वाले फीचर्स
चलिए अब आप को इस के फीचर्स के बारे में बाता देते है, इस कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, साथ ही साथ आपको कई ड्राइव मोड्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है और इस कार में USB और चार्जिंग सॉकेट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है
लेटेस्ट अपडेट :-
- 3 लाख की छूट! Harley-Davidson खरीदने का सपना पूरा करें
- बिना एग्जाम नौकरी! IOCL में 475 पदों पर भर्ती, सैलरी 60 हजार तक
- 500 के नोट बंद? सरकार ने तोड़ दी अफवाह की कमर
- Honda की मेगा सेल: City, Elevate और Amaze पर अगस्त में 1.22 लाख तक की छूट!
- दिल्ली के जैतपुर में 100 फुट लंबी दीवार गिरी, 7 की मौत: रक्षाबंधन पर मातम