सिंगल चार्ज में 110 km दौड़ेगी Godawari Electric Motors Eblu Feoकी ये स्कूटर! जानें फीचर्स

By
Last updated:
Follow Us

Godawari Electric Motors Eblu Feo: जैसे जैसे भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है, उसी तरह से नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कंपनियां हमारे सामने आ रही हैं जिनमें Godawari Electric Motors भी शामिल है। सुनने में आ रहा है कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो एक्स लेकर आने वाली है जिसकी तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही हैं। चलिए नए दौर की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अच्छे से जानते हैं। 

Eblu Feo Features

Eblu Feo में आपको तरह तरह के फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के तीन राइडिंग मोड आपको मिलते हैं जिसमें से अपनी सुविधा के हिसाब से आप मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं। राइट स्टैंड पर एक सेंसर इंडिकेटर लगाया गया है जो आराम को और भी बढ़ाता है। 

सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें आगे और पीछे सीबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो यात्रियों की सुरक्षा को और भी बढ़ा देते हैं। इसके अलावा रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, 28 लीटर का बड़ा बूटस्पेस, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स आपका दिल जीत लेने वाले हैं। 

Eblu Feo Design

Godawari Electric Motors
Godawari Electric Motors

इभु फियो को अगर कम्फर्ट और स्टाइल का कॉम्बो कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसकी आरामदायक सीटों के साथ आपको इसमें स्पेशियस लेगरूम मिलता है जिससे आपके लंबे लंबे सफर और भी आसान बन जाते हैं। अब भले ही डिज़ाइन इसका काफी हद तक पारंपरिक रूप में है लेकिन इसमें कुछ एडवांस डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जो इसे एक स्टाइलिश लुक देते हैं। बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सायन ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे, और ट्रैफिक वाइट के 5 कलर ऑप्शन्स के साथ लांच होने वाली है। 

Also Read :  Ferrari First Electric Car: फरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त फीचर 

Eblu Feo Motor

दमदार परफॉरमेंस के लिए Eblu Feo Motor में 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो आसानी से आपको 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचा सकती है। इस मोटर के साथ आप स्कूटर को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक चला सकते हो जो हाईवे और शहरी सड़कों के लिए बढ़िया विकल्प है। 

Eblu Feo Range

रेंज के मामले में भी Eblu Feo पीछे नहीं है। एक बार चार्ज होने पर Godawari Electric Motors की यह स्कूटर 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यानि कह सकते हैं कि दिन के छोटे मोटे कामों के लिए यह स्कूटर बहुत ही अच्छा विकल्प है। बता दें कि बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5.25 घंटे लगते हैं। 

Eblu Feo Price in India

Godawari Electric Motors ने इस बाइक को FAME-II सब्सिडी को ध्यान में रखते हुए बनाया है। यानि कंपनी की कोशिश रहेगी कि इसे ज़्यादा से ज़्यादा किफायती बनाया जा सके। ऐसे में माहिरों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम हो सकती है। हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। 

Eblu Feo Launch Date

अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि Eblu Feo को कब लांच किया जाएगा। लेकिन बाजार के जानकारों का मानना है कि इसे वर्ष 2024 के अंत तक लांच किया जा सकता है। फ़िलहाल यह कंपनी बुकिंग प्रक्रिया को शुरू करने और अपने डीलरशिप नेटवर्क को मज़बूत बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। 

Also Read :  Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर?
Eblu Feo ad | India’s 1st Family E-scooter | Neena Gupta | Godawari Motors | 

Conclusion

यहां तक आते आते हमें Godawari Electric Motors की इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में यह मालूम होता है कि अगर आप ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश कर रहे हैं जो दिन के छोटे मोटे कामों के लिए उपयोगी साबित हो, तो यह बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगी। आपको जल्द ही ये स्कूटर भारतीय सड़कों पर नज़र आने वाली है। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now