मौसमराज्यऑपरेशन सिंदूरस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

New realme P Series5G लाने जा रही है बाजार में दो नई सीरीज़! Redmi Note सीरीज़ में घबराहट!

On: July 29, 2025 2:45 PM
Follow Us:
New realme P Series5G
---Advertisement---

New realme P Series5G: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी मज़बूत जगह बनाने के लिए Realme आए दिन नए स्मार्टफोन लांच करती रहती है। लेकिन Realme इस बार एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार सीरीज लाने की तैयारी में है। जी हाँ! जल्द ही यह कंपनी बाजार में Realme Note सीरीज और नई Realme P सीरीज़ लाने जा रही है। तो अगर आप अपने लिए किफायती फ़ोन ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यहां पर हम इन दोनों स्मार्टफोन सीरीज़ के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

क्या होंगे फीचर्स?

भारतीय बाजार में जल्द ही Realme Note सीरीज और Realme P सीरीज़ की एंट्री होने वाली है। ऐसे में इन दोनों सीरीज़ के अनुमान लगना तेज़ हो चुके हैं। जानकारों का मानना है कि Realme P किफायती दाम में एक स्टाइलिश फ़ोन होगा जिसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

वहीं दूसरी और नोट सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन Realme Note 50 में 50MP का कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी और MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। अपने स्टाइलिश लुक और बढ़िया फीचर्स की बदौलत यह दोनों ही स्मार्टफोन्स ग्राहकों को लुभाने वाले हैं। 

कितनी होगी कीमत?

दरअसल Realme की इस Upcoming Series की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन रियलमी हमेशा से अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Realme Note सीरीज के फोन 10,000 रुपये से शुरू होकर 20,000 रुपये तक और Realme P सीरीज के फोन 15,000 रुपये से शुरू होकर 25,000 रुपये तक की कीमत में आ सकते हैं। 

Also Read :  Budget-Friendly OPPO A58 5G: Easy EMI, Discounts & Specs

जल्द लांच होने की उम्मीद 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में Realme Note सीरीज की आधी एंट्री तो हो भी चुकी है। यानि Realme Note 50 पहले ही भारत में लॉन्च हो चुका है और बाकी के दो फ़ोन भी जल्दी लांच होने की उम्मीद है। वहीं Realme P सीरीज़ का पहला फ़ोन आने वाले कुछ ही महीनों में लांच किया जा सकता है। 

Redmi Note Series को मिलेगी टक्कर 

इन सीरीज़ का मुख्य मुकाबला Redmi Note Series के साथ होने वाला है। क्योंकि Redmi Note सीरीज भी अपने यूनिक फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की वजह से पॉपुलर है। और इन Realme फ़ोन्स में भी हमें बढ़िया ही फीचर देखने को मिलेंगे। ऐसे में देखना यह होगा कि Redmi Note सीरीज को टक्कर देने के लिए कंपनी किस तरह के फीचर्स लाएगी। 

Credit –TECHKY YASSER P Series 5G – Official India Launch Date, Price & Specs | Realme P1 5G | Realme P1 Pro 5G 🔥

निष्कर्ष 

तो जैसा कि हमने जान लिया है कि Realme एक नहीं बल्कि दो नई सीरीज को लाने की तैयारी में है। तो ऐसे में ग्राहकों की उमीदें कंपनी से और भी बढ़ गयी हैं। अब Realme का लक्ष्य है ग्राहकों के दिलों को जीतना जोकि देखना काफी दिलचस्प होगा। 

ये भी पढ़ें:

Budget-Friendly OPPO A58 5G: Easy EMI, Discounts & Specs

धांसू फीचर्स के साथ OnePlus Nord CE4 आज होने जा रहा है लांच, फैंस का इंतज़ार हुआ ख़तम

भारत में लॉन्च हुई Vivo की Vivo V30 Series ये धुआंधाड़ स्मार्टफोन सीरीज! जानें कीमत

फ्लैट डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo A3 Pro 5G! डिज़ाइन हुई लीक

जल्द लांच होगा Realme Narzo 70x! कीमत रखी गई सिर्फ इतनी!

Google Pixel 9 क्या गूगल लांच करने जा रहा है अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन? ग्राहक पड़े उलझन में!

Admin

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now