---Advertisement---

धांसू फीचर्स के साथ OnePlus Nord CE4 आज होने जा रहा है लांच, फैंस का इंतज़ार हुआ ख़तम

By
On:
Follow Us

OnePlus एक जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी है जिसकी Nord बहुत ही पॉपुलर है। ऐसे में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 के साथ यह कंपनी भारतीय बाजार में एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए तैयार है। दमदार फीचर्स के साथ कंपनी इस स्मार्टफोन को आज लांच करने वाली है जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुकी हैं। तो आइए बिना देरी किए इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में जानते हैं। 

OnePlus Nord CE4 Specifications 

CategorySpecification
Display6.5 inch, Super AMOLED Screen
1080 x 2340 pixels
396 ppi
90 Hz Refresh Rate
Water Drop Notch Display
Camera50 MP + 5 MP + 2 MP Triple Rear Camera
13 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 6100 Plus Chipset
2.2 GHz, Octa Core Processor
6GB Ram
128 GB Inbuilt Memory
Dedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
6000 mAh Battery
25W Fast Charging

OnePlus Nord CE4 Launch Date

OnePlus के फैंस का इंतज़ार बहुत ही जल्दी ख़तम होने वाला है। कंपनी OnePlus Nord CE4 को आज यानि 1 अप्रैल 2024 को लांच करने वाली है। यूट्यूब पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। आज शाम तकरीबन 7 बजे यह इवेंट शुरू होगा जिसे आप यूट्यूब पर देख सकेंगे। 

OnePlus Nord CE4 Price in India 

इंटरनेट पर OnePlus Nord CE4 Price लीक हो चूका है। टिप्सटर अभिषेक यादव का कहना है कि इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹24,999 होगी। जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹26,999 होने की उम्मीद है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। 

Also Read :  Realme 12X 5G: बिना छुए चलेगा आपका फोन! कीमत सिर्फ ₹11,999

OnePlus Nord CE4 Design 

OnePlus Nord CE 4 5G
OnePlus Nord CE 4 5G

अब तक की जो जानकारियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक OnePlus Nord CE4 अपने पिछले वर्जन यानि Nord CE3 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। इसके पीछे की तरफ कैमरा मॉड्यूल जिसमें जिसमें दो बड़े लेंस और एक एलईडी फ्लैश हो सकते हैं। फ़ोन का फ्रेम प्लास्टिक का हो सकता है और फ्रंट में एक पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। 

OnePlus Nord CE4 Battery

लीक के मुताबिक इस फोन में 5,000mAh जो पूरे दिन चलने के लिए काफी है। इस दमदार बैटरी के साथ ही 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है जिसके माध्यम से आप बेहद कम समय में अपने फ़ोन को फुल चार्ज कर सकते हैं। 

OnePlus Nord CE4 Processor 

OnePlus किफायती कीमतों पर दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है और उम्मीद है कि नए OnePlus Nord CE4 के साथ भी ऐसा ही होगा। इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। यानिकि रोज़ मर्राह के कामों के लिए इसे एक बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन माना जा सकता है। 

OnePlus Nord CE 4 First Impressions | New best phone under Rs 25,000?

Conclusion 

भले ही यह जानकारी माहिरों के अनुमान हैं। लेकिन आज OnePlus Nord CE4 के सभी फीचर्स और कीमतों से पर्दा उठ जाने वाला है। इंतज़ार है तो बस इसके लांच इवेंट के शुरू होने का। आप इस लाइव इवेंट को आसानी से यूट्यूब पर देख सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment