जल्द आ रहा है 200MP कैमरे वाला रेडमी का ये दमदार फ़ोन! Redmi Turbo 3 जानें इसके फीचर्स!

By
On:
Follow Us

Redmi Turbo 3: भारतीय लोगों के दिलों में Xiaomi स्मार्टफोन्स के प्रति कुछ अलग ही दीवानगी है। ऐसे में अगर आप भी रेडमी फैन हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही कंपनी नया स्मार्टफोन Redmi Turbo 3 लांच करने जा रही है जो 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लैस होगा। ऐसा हाई क्वालिटी कैमरा पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, इस नए स्मार्टफोन के और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। इसलिए शुरुआत से लेकर अंत तक यह आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए। 

Redmi Turbo 3 Specifications 

SpecificationDescription
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
CPU CoresOcta-core
CPU Speed2.91 GHz (Single Core), 2.49 GHz (Tri core), 1.8 GHz (Quad core)
RAM8 GB
Display6.78 inches OLED
Resolution1080×2400 pixels (FHD+)
Refresh Rate120 Hz
Rear CameraTriple Camera Setup: 50 MP Wide,
Video Recording4k @30fps
Front Camera20 MP Wide Angle Lens with Screen flash
Battery Capacity5500 mAh
Charging90W Fast Charging, USB Type-C port
SIMNano (Dual SIM support)
5G SupportSupported in India
Internal Storage256 GB
Expandable StorageNon-expandable

Redmi Turbo 3 Launch Date in India 

रेडमी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक Redmi Turbo 3 की लांच डेट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन टेक जानकारों का मानना है इस नए नवेले स्मार्टफोन को जून 2024 तक लांच किया जा सकता है। यानिकि आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर इस फ़ोन को लांच कर दिया जाने वाला है। 

Redmi Turbo 3 Price in India 

इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि Redmi Turbo 3 में हमें धांसू फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक मिलने वाला है। ऐसे में फ़ोन की कीमत भी ज़्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Turbo 3 की कीमत 30,000 के आस-पास हो सकती है। हालांकि यह केवल एक अनुमान है और इसकी असल कीमत के बारे में खुलासा तो इसके लांच के समय ही होगा। 

Also Read :  Google Pixel 9 क्या गूगल लांच करने जा रहा है अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन? ग्राहक पड़े उलझन में!

Redmi Turbo 3 Design 

डिज़ाइन के मामले में भी Redmi Turbo 3 आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा। इस फ़ोन में हमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन मिल सकता है जो आजकल ट्रैंड में चल रहा है। किनारों को कर्व्ड रखा जा सकता है ताकि फ़ोन को पकड़ने में आसानी बनी रहे। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाने वाला है जिसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। कुछ इस तरह का डिज़ाइन आपको यह फ़ोन का मिलने वाला है। 

Redmi Turbo 3 Battery

किसी भी फ़ोन की बैटरी लाइफ, उसका एक अहम फैक्टर होता है। वहीं बात की जाए Redmi Turbo 3 की तो इसमें आपको 5,500mAh बड़ी की बैटरी जो लंबी बैटरी लाइफ का वादा करती है। इसके साथ ही साथ फ़ोन में 90W Fast Charging सपोर्ट भी मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को बहुत ही जल्दी चार्ज कर पाएंगे। 

Redmi Turbo 3 Processor 

अब बेहतरीन ढंग से फ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोसेसर भी बेहतरीन होना चाहिए। आपको इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जो मल्टीटास्किंग और कुछ हैवी टास्क के लिए काफी है। इसके अलावा फ़ोन के ग्राफ़िक्स भी कमाल के होंगे ताकि फ़ोन चलाते समय आपको कोई दिक्कत न आए। 

Redmi Turbo 3 Ram & Storage

Redmi Turbo 3 को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी दमदार रैम और स्टोरेज का कॉम्बो देने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के दो वैरिएंट्स के साथ इस फ़ोन को लांच करेगी। हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी हमें लांच के समय ही मिलेगी। 

Also Read :  10 हज़ार से भी कम कीमत वाला Realme C65 5G लांच! भारत में 5G धमाका!
Credit –Tech Aariz Redmi Turbo 3 Launched In 2024, Camera Test, Gaming Testing

Conclusion 

ग्राहकों के ले Redmi इस फ़ोन को पूरी तरह से किफायती बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन इसमें 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा भी मिलेगा जिससे ग्राहकों की उमीदें और भी बढ़ गई हैं। इस तरह के बढ़िया फीचर्स Redmi Turbo 3 को मार्किट में एक दमदार विकल्प बनाते हैं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now