SSC Junior Engineer Recruitment 2024: 966 पदों के लिए निकली नौकरी! आवेदन का आज आखरी दिन!

By
On:
Follow Us

SSC Junior Engineer Recruitment 2024: भारत के अनेकों छात्र जो इंजीनियरिंग का सपना देख रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने साल 2024 की जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 966 पदों पर भर्ती की जाने वाली है। इच्छुक उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट द्वारा इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो अब अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। क्योंकि यहां पर हम SSC Junior Engineer Recruitment 2024 के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Notification

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2024 के लिए जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन को 28 मार्च, 2024 को जारी किया गया जोकि आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह नोटिफिकेशन 966 पदों पर जारी किया गया है जिसके लिए आप 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान 19 अप्रैल 2024 तक कर पाएंगे। 

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Vacancy Details

SSC Junior Engineer 2024 के लिए यह वैकेंसी कई पदों और विभिन्न विभागों के लिए जारी की गई है। तो चलिए इन पदों और विभागों के बारे में अच्छे से जानते हैं:

Name of Dept.PostVacancy
Border Roads Organization (For Male candidates only)JE(C)438
Border Roads Organization (For Male candidates only)JE(E&M)37
Brahmaputra Board, Ministry of Jal ShaktiJE (C)2
Central Water CommissionJE (M)12
Central Water CommissionJE (C)120
Central Public Works DepartmentJE (E)121
Central Public Works DepartmentJE (C)217
Central Water Power Research StationJE (E)2
Central Water Power Research StationJE (C)3
DGQA-NAVAL, Ministry of DefenceJE(M)3
DGQA-NAVAL, Ministry of DefenceJE(E)3
Farakka Barrage Project, Ministry of Jal ShaktiJE(E)2
Farakka Barrage Project, Ministry of Jal ShaktiJE (C)2
Military Engineer Service (MES)JE (C)Soon
Military Engineer Service (MES)JE(E&M)Soon
National Technical Research Organization (NTRO)JE(C)6

SSC Junior Engineer Recruitment Important Dates

एसएससी जूनियर इंजीनियरिंग की इस परीक्षा में आवेदन और फीस पेमेंट से लेकर फॉर्म करेक्शन तक की बहुत सारी महत्वपूर्ण तिथियां आने वाली हैं। इन तारीखों के बारे में अब हम जानकारी प्राप्त करने वाले हैं:

Also Read :  कब जारी होगा MP Board Results 2024? 15 लाख छात्रों को है इंतज़ार!
EventDate
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Start Form Date28 March 2024
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Last Date18 April 2024 Upto 11:00 pm
Last date and time for making online fee payment19 April 2024
Date of ‘Window for Application Form Correction’22 to 23 April 2024
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 CBT Paper-14 to 6 June 2024

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Age Limit

एसएससी की तरफ से इस भर्ती के लिए कुछ आयु सीमा तय की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार SSC Junior Engineer Recruitment के लिए आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक की होनी चाहिए। वहीं केवल केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को अधिकतम छूट भी दी गई है। आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। 

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Education Qualifications

अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी शैक्षणिक योग्यताओं को भी पूरा करना होगा। निम्न आप देख सकते हैं कि वे शैक्षणिक योग्यताएं कौन कौनसी हैं:

  • इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा – अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है। 
  • विशिष्ट स्ट्रीम – अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में बताई गई सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसी विशिष्ट स्ट्रीम के लिए ही आवेदन कर पाएंगे। 
  • मान्यता प्राप्त संस्थान – डिग्री या फिर डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होना चाहिए। 
Also Read :  Bihar Panchayati Raj Recruitment 2024: 10वीं पास से CA वाले तक के लिए मौका!

SSC Junior Engineer Recruitment Important Documents

जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज़ मौजूद हैं। इन दस्तावेज़ों के बारे में सूचि यह रही:

  • मोबाईल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • B.Tech/ डिग्री/ डिप्लोमा
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • अन्य जरूरी दस्तावेज़ (जिसका अभ्यर्थी लाभ उठाना चाहता है)

How to Apply SSC Junior Engineer Recruitment 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर से आप बड़ी ही आसानी से SSC Junior Engineer Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें। 
  2. यहां पर होमपेज में से Recruitment के सेक्शन में चले जाएं। 
  3. अब SSC Junior Engineer Recruitment 2024 के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। 
  4. आप इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ सकते हैं। 
  5. आवेदन करने के लिए Apply के बटन पर क्लिक कर दें। 
  6. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल, और पता जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है। 
  7. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज़ों को भी अपलोड करें। 
  8. केटेगरी के अनुसार अब शुल्क का भुगतान कीजिये। 
  9. फॉर्म पूरा करने के बाद देखें उसे सही सही भर दिया गया है। फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दें। 
  10. आप आवेदन फॉर्म प्रिंट करके रख सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आएगा। 

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Application Fee

जब आप इन पदों के लिए आवेदन कर रहे होंगे तो आवेदन प्रक्रिया के समय आपको कुछ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। लेकिन केटेगरी के अनुसार यह आवेदन शुल्क अलग अलग हो सकता है, जिसके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

Also Read :  IIT JEE का फॉर्म कल से!! आवेदन से लेकर फीस तक की सारी जानकारी!
CategoryFees
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्गRs. 100/-
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाओं और एक्स-सर्विसमैनRs. 0/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन

अप्लाई करने के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- Direct Link

Conclusion

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है। ऐसे में आपको ध्यान देना चाहिए कि इसके आवेदन की अंतिम तिथि April 18, 2024 यानि आज ही है। इसीलिए आपको आज के आज इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now