3 सेकंड में 100 की रफ़्तार! तहलका मचाने आई Ultraviolette F77 Mach 2!

By
Last updated:
Follow Us

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है। अब देखिए न, पिछले साल Ultraviolette F77 नामक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच किया गया था जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए अब कंपनी अपडेटेड वर्जन Ultraviolette F77 Mach 2 लेकर आई है। आज हम इसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। इसलिए ये आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। 

Ultraviolette F77 Mach 2 Specifications 

image source- rushlane.com
VariantsF77 Mach 2, F77 Mach 2 Recon
MotorPermanent Magnet AC Motor
Top Speed155 kmph
Price₹2.99 Lakhs Onwards

Ultraviolette F77 Mach 2 Features 

image source- rushlane.com

नई Ultraviolette F77 Mach 2 बहुत सारे आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। बाइक को आप अपने मोबाईल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और मोबाईल में ही रेंज, चार्जिंग स्टेटस, और राइड हिस्ट्री आदि जैसी जानकारी देख सकते हैं। इसमें कई सारे सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स अपग्रेड भी किये गए हैं। 

बाइक में आपको 10 लेवल के रेजन मोड्स जिन्हें राइडिंग कंडीशन के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है ताकि सफर के दौरान राइडर को बेहतर कंट्रोल मिल सके। 

Ultraviolette F77 Mach 2 Design

image source- rushlane.com

आप जब Ultraviolette F77 Mach 2 के डिज़ाइन को देखेंगे तो मालूम होगा कि काफी हद तक इसका डिज़ाइन पिछले मॉडल F77 से मिलता-जुलता ही है। इसमें शार्प हेडलाइट्स और स्प्लिट सीट डिजाइन दिया गया है जो बाइक को एक स्पोर्टी लुक देता है। इसके साथ ही बाइक पर मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है। हालांकि ये टैंक बैटरी पैक रखने के लिए बनाया गया है। यानि स्टाइल के मामले में आपको बिलकुल भी निराशा नहीं होगी। 

Also Read :  BMW का प्रीमियम Electric Scooter: धांसू डिजाइन फीचर्स के साथ लॉन्च 130 किमी रेंज देने का दावा 

Ultraviolette F77 Mach 2 Battery & Speed

image source- rushlane.com

यहां आपको जान लेना चाहिए कि Ultraviolette F77 Mach 2 दो वैरिएंट्स के साथ आता है। इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट जो है, वो 7.1 kWh की बैटरी पैक के साथ आता है और F77 Mach 2 Recon में आपको 10.3 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। ये दोनों ही वैरिएंट लंबी लंबी राइड्स के लिए बहुत ही अच्छे विकल्प हैं। वहीं स्पीड की बात करें तो ये बाइक 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है। टॉप स्पीड इसकी 160 किमी प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सफर के दौरान Ultraviolette F77 Mach 2 सड़कों पर तबाही मचा देने वाला है। 

Ultraviolette F77 Mach 2 Range

Ultraviolette F77 Mach 2 Range

अब Ultraviolette F77 Mach 2 का बैटरी पैक बढ़िया होगा तो ज़ाहिर है इसकी रेंज भी बढ़िया होगी ही। ऐसे में आपको बता दें कि इसका स्टैंडर्ड वैरिएंट फुल चार्ज पर 211 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है और F77 Mach 2 Recon में फुल चार्ज पर 323 किलोमीटर की ज्यादा रेंज मिल सकती है। 

Ultraviolette F77 Mach 2 Price in India

image source- rushlane.com

Ultraviolette F77 Mach 2 की दोनों कीमतों में थोड़ा अंतर है। बता दें कि इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट यानि F77 Mach 2 की कीमत ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है। जबकि F77 Mach 2 Recon की शुरुआती कीमत ₹3.99 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) बताई जा रही है। लेकिन ये कीमत पहले 1000 कस्टमर्स के लिए ही है। इसके बाद इन कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा। तो अगर आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको जल्द ही इसकी बुकिंग कर देनी चाहिए। 

Also Read :  Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर?

Ultraviolette F77 Mach 2 Rivals 

फ़िलहाल तो Ultraviolette F77 Mach 2 का मुकाबला सीधे तौर पर किसी के साथ नहीं है। लेकिन बाजार के जानकारों के अनुसार इसका मुकाबला Simple One के साथ हो सकता है। ये बाइक अभी लांच नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि ये बाइक इसी रेंज में लांच होगी। 

Ultraviolette F77 Mach 2 Walkaround – Attractive Pricing with more features

Conclusion

काफी सारे लोगों को इसकी कीमत थोड़ी ज़्यादा लग सकती है। लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि इस कीमत में हमें स्टाइलिश डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप Ultraviolette F77 Mach 2 के बारे में सोच विचार कर सकते हैं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now