जावा 350 New Variant बाइक पर बचाएं हजारों रुपए, कीमत सिर्फ 1.99 लाख से शुरू

By
On:
Follow Us

जावा ने तीन नए कलर और ट्यूबलेस एलॉय व्हील वेरिएंट में नई जावा 350 को मार्केट में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है । ट्यूबलेस एलॉय व्हील वाले वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख और स्पोक व्हील वाले जावा बाइक की कीमत सिर्फ 1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है ।  

Jawa 350 Launched: दिन प्रतिदिन मार्केट में बाइकों की डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में जावा येज्डी (Jawa Yezdi) न्यू प्राइसिंग रेंज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रही है, पहले ही कंपनी अपने तीन वेरिएंट को मार्केट में उतार चुकी है पर कंपनी द्वारा कलर और एलॉय व्हील में बदलाव करके चौथे वेरिएंट को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। 

Jawa Yezdi कंपनी लगातार लोगों को लुभाने के लिए ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए इस तरह के नए ऑफर लेकर आती है, नए वेरिएंट के आने से Jawa 350 अब 16 हजार रुपये कम में मिलेगी । 

Jawa 350 में मिल रहे हैं तीन नए कलर वेरिएंट

जैसा कि ऊपर हमने बताया कि जावा ने अपनी बाइक में तीन नए कलर वेरिएंट को लॉन्च किया है इनमें ऑब्सिडियन ब्लैक (Obsidian Black), ग्रे ( Grey) और डीप फॉरेस्ट (Deep Forest) नए कलर निकले हैं । 

आपको यह बात बता दें की जावा की 350 पहले ही इन कलर को मार्केट में निकल चुकी है जो है मैरून, ब्लैक, व्हाइट और मिस्टिक ऑरेंज। इस बात से साफ पता चलता है कि कंपनी लगातार ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए यह कदम उठा रही है । 

जावा 350 का पावरट्रेन

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि जावा ने इस बाइक (Jawa 350) में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं, यह गाड़ी वही आपको 334 सीसी कूल्ड, सिंगल – सिलिंडर इंजन में मौजूद है, यह इंजन 22 bhp और 28.2 Nm का टॉक देता है। इस बाइक में आगे पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगा है, साथ ही साथ डुअल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है और 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिल जाता है। 

Also Read :  3 सेकंड में 100 की रफ़्तार! तहलका मचाने आई Ultraviolette F77 Mach 2!

जावा 350 कि यह बाइक सच में एक आरामदायक बाइक है जो आपके सफर को काफी रोमांचक बनाती है साथ ही साथ गाड़ी की ब्रेकिंग और हैंडलिंग को भी काफी बेहतर बनाया गया है। 

जावा 350 की कीमत 

चलिए अब कीमत की बात कर लेते हैं, Jawa 350 भारतीय बाजार में 2.15 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है, न्यू एंट्रीलेवल Jawa Bike आने से कीमत काफी कम हो गई है जो आपको स्कोप व्हील वाले जावा 350 के बेस वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस से मिल सकती है और वही ट्यूबलेस एलॉय व्हील वाले जावा 350 के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2.9 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

यह भी पढ़ें :-

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now