5 दरवाजों के साथ Force Gurkha का नया अवतार मचाएगा धूम! थार और जिमनी को भूल जाइए

By
Last updated:
Follow Us

Force Gurkha 5 Door: 3 दरवाजों वाले मॉडल की सफलता के बाद अब Force Gurkha 5 दरवाजों के नए वर्जन में तहलका मचाने वाली है। इस शानदार गाडी की पहली झलक ने ऑफ-रोअडिंग के दीवानों में खलबली मचा दी है। यूज़र्स का सोशल मीडिया पर कहना है कि अब तो थार और जिमनी की छुट्टी पक्की है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कि Force Gurkha 5 Door किस तरह से 3 दरवाज़ों वाली गुरखा से अलग है और इसके मज़ेदार फीचर्स क्या हैं। 

Force Gurkha 5 Door Specifications

Model NameForce Gurkha 5 Door
Engine2596 cc
Body TypeSUV
TransmissionManual
Expected Launch DateMay 2024

Force Gurkha 5 Door Updates 

नए अवतार में लांच होने जा रही Gurkha में हमें काफी सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। तस्वीरों के मुताबिक 5 दरवाज़ों वाली यह कर 5 सीटों के साथ ही आने वाली है। हालांकि डिज़ाइन के मामले में काफी हद तक यह गुरखा 3 की तरह दिख रही है। लेकिन इसमें बहुत सारे फीचर्स को शामिल किया गया है और साथ ही साथ इंजन को भी मज़बूत किया गया है। इससे प्रशंसकों की उत्सुकता और भी बढ़ चुकी है। 

Force Gurkha 5 Door Features & Design

फीचर्स के मामले में Gurkha 5 Door आपको बिलकुल भी निराश नहीं करने वाली। इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देंगे। साथ ही आपको 4×4 सिस्टम, लॉकिंग डिफरेंशियल और स्नोर्कल जैसे ऑफ-रोडिंग फीचर्स का लाभ भी मिलने वाला है। 

वहीं बात करें इसके डिज़ाइन की तो काफी हद तक यह Gurkha 3 Door से मिलता है। लेकिन इसमें 2 एक्स्ट्रा दरवाज़े जोड़े गए हैं जो पैसेंजर स्पेस देते हैं बल्कि साथ ही सामान रखने के लिए जगह भी देते हैं। कुल मिलाकर ऑफ-रोअडिंग और फैमिली का साथ सफर करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी गाडी है। 

Also Read :  नए अवतार में नज़र आने वाली है Honda की ये फेमस SUV! Honda Creta EV जाने फीचर्स, रेंज और कीमत!

Force Gurkha 5 Door Engine

बात की जाए इसके इंजन की तो माहिरों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें वहीं 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 3 दरवाज़ों वाले मॉडल में है। यह इंजन 90 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिल सकती है जिससे आपको गाडी पर बेहतर कंट्रोल मिलता है। 

Force Gurkha 5 Door Mileage

असल में Force Gurkha 5 Door को ऑफ-रोअडिंग परिस्थितियों के लिए बनाया गया है जिसकी वजह से एक सही माइलेज बता पाना मुश्किल है। लेकिन उम्मीद है कि इसकी माइलेज 8 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl)

के बीच में हो सकती है। हालांकि यह केवल एक अनुमान है। 

Force Gurkha 5 Door Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 दरवाजे वाले फोर्स गुरखा की शुरुआती दिल्ली ex-showroom  कीमत लगभग ₹ 15.10 लाख है। लेकिन Force Gurkha 5 Door की कीमत इससे थोड़ी ज़्यादा हो सकती है। इसलिए कह सकते हैं कि 5 दरवाजे वाली गुरखा की कीमत ₹ 16 लाख से ₹ 18 लाख के बीच हो सकती है। लेकिन इसकी कीमत का असल पता गाड़ी के लांच होने के बाद ही चल पाएगा। 

Force Gurkha 5 Door Launch Date

जब से Force Gurkha 5 Door की झलकियां सामने आई हैं तो ऑफ-रोडिंग के दीवानों के बीच उत्साह काफी बढ़ गया है। हालांकि इसकी लांच डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स ईशारा करती हैं कि इस गाडी को मई 2024 में लांच किया जाने वाला है। यानिकि हमें बस थोड़ा ही इंतज़ार करने की जरूरत है। 

Also Read :  महिंद्रा थार अर्माडा नहीं बल्कि Mahindra Thar ROXX होगा इस कार का नाम, कंपनी ने किया खुलासा

Conclusion

ऑफ-रोअडिंग की दुनिया में धमाल मचाने के लिए गुरखा 5 Doors पूरी तरह से तैयार है। कुछ समय में आपको यह गाडी भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी। अब इसमें यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या यह गाडी Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny को सच में टक्कर दे भी पाती है या फिर नहीं। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now