Taaza Times: हुंडई भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है ताजा टाइम के रिपोर्टर ने खुलासा किया है कि 2030 तक हुंडई अपनी 26 नए मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसमें आठ तो हाइब्रिड गाड़ी है और दूसरी एक नई कॉन्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है नई जनरेशन की Creta और Bayon Crossover SUV भी जल्द मार्केट मैं लॉन्च करने की पूरी तैयारी चल रही है । चलिए अब इन गाड़ियों की पूरी जानकारी जान लेते हैं –
हुंडई कंपनी भारत में अपनी पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाने की तैयारी कर रही है हाल ही में हुंडई ने अपनी नई वेन्यू कर को लांच कर दिया है अब इसके बाद कंपनी अपनी नई गाड़ियों को जल्द से जल्द मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है ।
1.पेट्रोल और डीज़ल (ICE) मॉडल को अपडेट करने वाली
हुंडई एक्टर को 2026 में मिड लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट मिलने की जानकारी मिल रही है, वहीं दूसरी और कंपनी अपनी नई जनरेशन क्रेटा को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है, सूत्रों की माने तो इसका कोड नेम sx3 हो सकता है जो की 2027 तक लॉन्च होगी, जो कि डीजल और पेट्रोल इंजन गाड़ी ही रहेगी । इसके साथ ही हुंडई अपनी नई Bayon crossover SUV को 2026 तक लांच कर देगी । और इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है ।
2.इलेक्ट्रिक सेगमेंट की नई गाड़ियां
हुंडई टाटा पंच ईवी को टक्कर देने के लिए तैयार है इसके लिए कंपनी ने 2027 तक एक नई कॉन्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की घोषणा कर दी है । जो की 4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV इंस्टर EV एव पर आधारित होगी । और यह कंप्लीट भारतीय बाजार के लिए तैयार की जाएगी । जो की E – GMP (K) प्लेटफार्म पर संचालित होगी जिसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिल जाएगा । और साथ ही साथ इसमें 2 ADAS और OTA अपडेट के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा ।
3.हाइब्रिड और आने वाली SUVs
| सेक्शन | जानकारी |
|---|---|
| हाइब्रिड पर फोकस | हुंडई आने वाले समय में 3–4 हाइब्रिड SUVs लॉन्च करेगी। |
| पहली हाइब्रिड कार (संभावित) | Bayon क्रॉसओवर SUV भारत में हुंडई की पहली हाइब्रिड कार बन सकती है। |
| इंजन | 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल + हाइब्रिड सिस्टम, जिसे वेन्यू जैसी SUVs में भी लगाया जा सकता है। |
| क्रेटा हाइब्रिड | नई जनरेशन क्रेटा में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन आएगा। |
| भारत में मैन्युफैक्चरिंग | हाइब्रिड सिस्टम की लागत कम रखने के लिए इसे भारत में ही बनाया जाएगा। |
| नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV (Ni1i) | टक्सन से छोटी लेकिन 7-सीटर SUV, जो XUV700 और सफारी को टक्कर देगी। |
| Palisade हाइब्रिड लॉन्च | 2027-2028 के बीच आने की उम्मीद। |
| Palisade इंजन | 2.5-लीटर टर्बो पेट्रोल + हाइब्रिड, लगभग 334 hp पावर। |
| Palisade कीमत | लगभग ₹40–50 लाख (एक्स-शोरूम)। |
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित है। कंपनी की आधिकारिक घोषणा और वास्तविक मॉडल/लॉन्च डेट में बदलाव हो सकता है।










