‘Bigg Boss 19’ से बाहर होने के बाद भी नेहल चुदासमा (Nehal Chudasama) की दोस्ती और रिश्तों की चर्चा जारी है। शो में जहां उनकी दोस्ती फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) से कमजोर पड़ती दिखी, वहीं बेसिर अली (Baseer Ali) के साथ उनका नया रिश्ता चर्चा में आ गया।
फरहाना और बेसिर के बीच फंसी नेहल
अपने एलिमिनेशन से पहले के हफ्ते में नेहल की जिंदगी में काफी कुछ बदल रहा था। फरहाना के साथ उनका रिश्ता बिगड़ रहा था, लेकिन इसी दौरान बेसिर के साथ उनकी बॉन्डिंग गहरी होती गई।
नेहल ने कहा, “एक इंसान के तौर पर यह बहुत कन्फ्यूजिंग था। फरहाना से दूर होते हुए भी मेरा दिल करता था कि मैं उसके पास जाऊं, उसे समझाऊं क्योंकि मैं खुद को उसकी बड़ी बहन मानती थी। जब वो अकेली बैठती थी तो मुझे बहुत बुरा लगता था, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पाती थी। उसी वक्त बेसिर मेरे पास होता था, वो मुझे देखता और कहता ‘खुद को संभालो’। वो मुझे हमेशा खुश करने की कोशिश करता।”
क्या बेसिर और नेहल के बीच कुछ खास है?
इस सवाल पर नेहल मुस्कुराते हुए कहती हैं, “मैं हमेशा फ्लो के साथ चलती हूं। बेसिर और मैं शुरुआत से ही दोस्त थे। जब मेरी अभिषेक (बाजाज) से चिकन को लेकर लड़ाई हुई थी, तब भी वो मेरे साथ था। हां, हमारे बीच कुछ मतभेद जरूर हुए, लेकिन हमने हमेशा अपनी दोस्ती को बनाए रखा।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आकर्षण सिर्फ घर के माहौल की वजह से था, तो उन्होंने कहा, “हां, वो एक बंद माहौल था, लेकिन दोस्ती असली है। अगर बाहर आकर उसे और समझने का मौका मिले, तो मैं जरूर चाहूंगी। मैं बेसिर अली को एक इंसान के तौर पर और बेहतर जानना चाहूंगी, सिर्फ उस बेसिर के तौर पर नहीं जो शो में था।”
“शो खत्म, लेकिन रिश्ते नहीं”
नेहल आगे कहती हैं, “मैं ऐसी इंसान हूं जो लोगों को आसानी से अपनी जिंदगी से नहीं निकालती। मेरे लिए ऐसा नहीं है कि शो खत्म तो रिश्ता भी खत्म। अगर किसी के साथ एक अच्छी दोस्ती रही है, तो उसे और समझना चाहिए। क्या पता वो रिश्ता जिंदगीभर की दोस्ती में बदल जाए।”













