Ford Endeavour के बजाय Ford Everest नाम के साथ आ रही है ये धांसू SUV! क्या फॉर्च्यूनर का राज होगा खत्म?

By
On:
Follow Us

Ford Everest: भारतीय बाजार में फोर्ड एंडेवर का हमेशा से ही दबदबा रहा है। लेकिन वर्ष 2020 में Endeavour को बंद कर दिया था। ऐसे में अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह लोकप्रिय एसयूवी Endeavour के बजाय Ford Everest नाम से लांच होगी। यानिकि Everest भारतीय SUV बाजार में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो चलिए नए ज़माने की इस एवेरेस्ट के बारे में अच्छे से जानते हैं। 

Read More: Renault की गाडियों को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत जानें क्या है ऑफर 

Read More: Mercedes G-Class का इलेक्ट्रिक अवतार हुआ पेश! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Ford Everest Specifications

Model NameFord Everest
VariantTrend, Titanium
Body TypeSUV
TransmissionAutomatic/Manual
Expected Launch DateEarly 2025

Ford Everest Features 

फीचर्स के मामले में Ford Everest फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने वाली है। इसके अंदर की तरफ 12 इंच का वर्टिकल या 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है जो फोर्ड SYNC के साथ उपलब्ध होगा। ये सिस्टम आपके सफर और मनोरंजन का पूरा ख्याल रखेगा।

इसके साथ ही ADAS यानि Advanced Driver Assistance Systems जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे जिसमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि शामिल होंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 9 एयरबैग भी होंगे। यानि Ford Everest एडवांस फीचर्स से लैस होने वाली है। 

Ford Everest Design

दूसरी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए Ford Everest एक नए डिज़ाइन के साथ आएगी। इसके आगे की तरफ सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिलेगी जोकि C-शेप्ड डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) से फ्लैंक है। पीछे की तरफ LED टेललाइट्स और इसके स्टाइलिश अलॉय व्हील्स आपका दिल जीत लेंगे। कुल मिलाकर यह गाडी मस्कुलर और बोल्ड डिज़ाइन में नज़र आएगी। 

Ford Everest Engine

देखिए आधिकारिक तौर पर तो अभी इसके इंजन के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन Ford Everest के इंटरनेशनल मॉडल को ध्यान में रखते हुए अंदाज़ा लगाएं तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के दो इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है। यह इंजन अच्छे कंट्रोल के साथ साथ दमदार परफॉरमेंस देने की क्षमता रखते हैं। 

Ford Everest Mileage

अब जैसा कि हमने Ford Everest के इंजनों के बारे में जान लिया है। तो इन्हें ध्यान में रखते हुए इसके 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 10-12 किलोमीटर प्रति लीटर और 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन में 14-16 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल सकती है। हालांकि यह केवल अनुमान हैं और इनके बारे में आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। 

Read More: ऑफ रोड के लिए है जबरदस्त Mahindra thar 5 door जाने क्या खास है जाने पूरी डिटेल्स

Read More: स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ जल्द आ रही है Tata Curvv! टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें हुई वायरल!

Ford Everest Price in India

फोर्ड एवेरेस्ट की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी हमारे सामने नहीं आई है। माहिरों की मानें तो इसकी कीमत फॉर्च्यूनर के बराबर या उससे थोड़ी कम हो सकती है और इस समय फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत लगभग ₹32 लाख (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में अंदाज़ा लगा सकते हैं कि भारतीय बाजार में Ford Everest की कीमत ₹30 लाख से ₹35 लाख के बीच हो सकती है। 

Ford Everest Launch Date

देखिए इतना तो साफ़ हो चूका है कि Endeavour यानि Ford Everest की भारत में वापसी होने वाली है। पर इसकी लांच डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। बाजार के जानकारों का कहना है कि 2025 की शुरुआत में लांच किया जा सकता है। लेकिन वर्तमान में तो इसके बारे में आधिकारिक घोषणा होने का इंतज़ार करना ही बेहतर विकल्प है। 

Credit – Carsio Ford’s Master Plan to Launch 2024 Endeavour in India to End Fortuner’s Systumm!!

Conclusion

इंटरनेशनल बाजार में कंपनी Ford Everest के नाम से ही गाडी की बिक्री करती है। लेकिन भारत में जब गाड़ी को लांच किया गया तो इसे एवेरेस्ट नाम का ट्रेडमार्क नहीं मिला जिसकी वजह से मजबूरी में इसका नाम Endeavour रखना पड़ा। लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि कंपनी को Everest का ट्रेडमार्क मिल चूका है जिसकी वजह से नए नाम के साथ ये गाडी लांच होगी। 

ये भी पढ़ें:

Hyundai Ioniq 5 पेश हुई 5 नए कलर ऑप्शंस के साथ! रंग ऐसे कि आपका दिल जीत लेंगे!

भारत की सड़कों पर नए अवतार में आने वाली है Honda Amaze 2024! जानें फीचर्स और लांच डेट!

Xiaomi ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7 फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

जीप कंपास का नया धमाका! 272 HP पावर वाला नया पेट्रोल वैरिएंट किया लांच!

Hyundai Ioniq 5 पेश हुई 5 नए कलर ऑप्शंस के साथ! रंग ऐसे कि आपका दिल जीत लेंगे!

BYD ने लॉन्च किया Atto 3 का किफायती मॉडल, सिंगल चार्ज पर 468 किमी की रेंज

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

Exit mobile version