---Advertisement---

स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ जल्द आ रही है Tata Curvv! टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें हुई वायरल!

By
Last updated:
Follow Us

Tata Curvv : बीते कुछ समय से टाटा मोटर्स भारतीय बाजार धमाकेदार एसयूवी टाटा कर्व को लांच करने की तैयारी कर रही थी। ऐसे में अब इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और कूपे जैसी रूफलाइन इशारा करते हैं कि इस बार कंपनी मार्किट में तहलका मचा देने वाली है। टेस्टिंग के दौरान कार में दिखी झलकियों से हमें कुछ अन्य फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिलती है जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। इसके लिए लास्ट तक हमारे साथ बने रहें। 

Tata Curvv Specifications

image credit – www.rushlane.com
Model NameTata Curvv
Body TypeMid-Size SUV
Transmission6-Speed Manual, 6-Speed AMT, 7-Speed DCT, Single/Dual Motor Options (FWD/AWD)
Expected PriceStarting from ₹10 Lakhs

Tata Curvv Design & Features 

Tata Curvv Design & Features – image credit – www.rushlane.com

वैसे तो टेस्टिंग के दौरान Tata Curvv कवर किया गया था। लेकिन फिर भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय सड़कों पर स्पोर्टी लुक के साथ अपना कमल दिखाएगी। इसमें coupe-like roofline जो इसे प्रीमियम और हाई-एंड SUV बनाती है। भारतीय सड़कों को मद्देनज़र रखते हुए इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसका हेडलैंप मौजूदा टाटा कारों से मिलता-जुलता ही होगा। तस्वीरों में हम पीछे की तरफ स्प्लिट LED टेललाइट्स भी देख पा रहे हैं। फ़िलहाल तो टाटा कर्व के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है। लेकिन जल्द ही इसके अन्य फीचर्स और डिज़ाइन के बारे में भी खुलासा होगा। 

Also Read :  Mahindra Thar Armada Photo : महिंद्रा थार आर्मडा 5-डोर का फर्स्ट लुक हुआ लीक, जाने क्या है नये फीचर्स

Tata Curvv Engine

Tata Curvv Engine – image credit – www.rushlane.com

टाटा कर्व के इंजन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है। लेकिन माहिरों का ये मानना है कि 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जो मौजूदा टाटा नेक्सन में मिलता है। ये इंजन 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 1.5-लीटर का ही 4-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है जो 113 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिल सकता है। इन सब के अलावा कंपनी टाटा कर्व को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी लांच कर सकती है। 

Tata Curvv Mileage

Tata Curvv Mileage -image credit – www.rushlane.com

जैसा कि हम जान ही चुके हैं कि Tata Curvv में नेक्सॉन जैसा ही इंजन मिलेगा तो ज़ाहिर है कि माइलेज भी इसकी नेक्सॉन जैसी ही होगी। ARAI figures के अनुसार टाटा कर्व 16 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। वहीं इलेक्ट्रिक वैरिएंट के मामले में कंपनी दावा करती है कि सिंगल रेंज के साथ ये गाडी 400 से 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हालांकि इस माइलेज के बारे में आधिकारिक जानकारी हमें लांच के समय ही मिलेगी। 

Tata Curvv Launch Date in India

देखिए टेस्टिंग के दौरान जब Tata Curvv को देखा गया तो इसपर कम ही camouflage नज़र आई है जिससे हम कह सकते हैं कि कंपनी इसे लांच करने की तैयारी तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। यानि अंदाज़ा लगाया जाए तो इस गाडी को अगले साल 2025 की शुरुआत में लांच किया जा सकता है। 

Also Read :  केवल 100 यूनिट्स के साथ लांच हुई तगड़े फीचर्स वाली Skoda Superb! कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

Tata Curvv Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Tata Curvv की कीमत के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन माहिरों का अनुमान है कि पेट्रोल इंजन वाली कर्व की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। वहीं इलेक्ट्रिक वर्ज़न की कीमत शायद इससे भी ज़्यादा होने की संभावना है। 

Conclusion

देखा जाए तो टाटा मोटर्स इस गाडी को लांच करके हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। ऐसे में टेस्टिंग की तस्वीरें वायरल होने से मिड-साइज SUV सेगमेंट में हलचल और भी बढ़ गई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में टाटा कर्व को लेकर हमारे सामने और भी अधिक जानकारी आएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment