आप सब ये बात जरूर जानते होंगे की महिंद्रा की कार बहुत ज्यादा पसंद की जाती है, ज्यादा तर लोगों का सपना होता है महिंद्रा की कार खरीदने का जी हाँ दोस्तों क्या आप भी Mahindra thar 5 door खरीदने की सोच रहे हो तो इस लेख के द्वारा महिंद्रा थार की जानकारी दे रहे है ।
ज़बरदस्त परफॉर्मेंस
थार 5-डोर गाड़ी में दो दमदार इंजन हैं: 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल। इन दोनों इंजनों की बेहतरीन परफॉर्मेंस आपको किसी भी रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ाती है। इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। थार 5-डोर की असली ताकत इसकी ऑफ-रोड क्षमता में है। इसमें शॉर्ट फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जो आपको किसी भी तरह के मुश्किल रास्तों पर ले जाने में सक्षम है।
आरामदायक और फीचर-लोडेड इंटीरियर
आप को ये बात बताते चले थार एक बहुत ही आराम दायक गाड़ी है जो अपनी परफॉर्मेंस के साथ साथ अपने आराम दयाक सुविधाओं के लिए जानी जाती है , इस गाड़ी में पहले से ज्यादा लंबा व्हीलबेस है जिससे गाड़ी का स्पेस काफी बढ़ गया है , ये गाड़ी फ़ैमिली के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट गाड़ी है।
यह भी पढ़िए:–
ऑफ-रोड शेर Land Rover Defender OCTA जुलाई में होगी लांच! जानें ख़ास फीचर्स!
अगर फीचर्स के बारे में बातये तो ये गाड़ी काफी अच्छी है थार 5-डोर में आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते है जैसे : क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि बहुत से फीचर्स दिया गया है, कुछ वेरिएंट्स में सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मजूद है।
डिजाइन
अगर डिजाइन की बात की जाए तो ये गाड़ी एक जबदस्त गाड़ी है ये गाड़ी अपने क्लासिक 7-स्लैट ग्रिल, चौड़े व्हील आर्च और बोल्ड स्टांस के साथ आते है जो थार की लोकप्रियता को बनाये हुई है, ये गाड़ी LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और LED टेललैंप्स के साथ बहुत सुन्दर लुक देती है, आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते की ये गाड़ी एक दमदार गाड़ी है ।
कब होगी लॉन्च और कीमत?
महिंद्रा थार 5-डोर की लॉन्च और कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, पर अनुमान लगाया जा रहा है ये गाडी अगस्त 2024 में लॉन्च की जानी है, अगर इस गाड़ी की कीमत की बात की जाये तो लगभग 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
लेटेस्ट अपडेट :-
- 3 लाख की छूट! Harley-Davidson खरीदने का सपना पूरा करें
- बिना एग्जाम नौकरी! IOCL में 475 पदों पर भर्ती, सैलरी 60 हजार तक
- 500 के नोट बंद? सरकार ने तोड़ दी अफवाह की कमर
- Honda की मेगा सेल: City, Elevate और Amaze पर अगस्त में 1.22 लाख तक की छूट!
- दिल्ली के जैतपुर में 100 फुट लंबी दीवार गिरी, 7 की मौत: रक्षाबंधन पर मातम