मौसमराज्यऑपरेशन सिंदूरस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

Renault की गाडियों को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत जानें क्या है ऑफर 

On: June 10, 2024 7:02 AM
Follow Us:
---Advertisement---

Renault जो की फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी है, जो अपनी सभी कारों में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है, जो की भारत में हॅचबेक कंपैक्ट SUV करो का निर्माण करती है, Renault की तीन कारों में जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, Renault Triber, Renault Kwid, Renault Kiger इस लेख के माध्यम से हम आपको Renault की सभी गाड़ियों में कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है बताएंगे । 

आपको जानकर खुशी होगी कि अगर आप कर खरीदने की सोच रहे हैं तो Renault की कार पर 52,200 रुपए की बचत कर सकते हो जानिए क्या है ऑफर डिटेल यहां पढे : 

Renault car Discount offer: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में कारों की बिक्री में बहुत तेजी आ गई है, और सभी कर निर्माता कंपनी के बीच तगड़ा कंपटीशन है, इसी कारण से सभी कर निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तगड़े डिस्काउंट ऑफर लेकर आती है, इसी बीच Renault कर निर्माता कंपनी के और से भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया गया है – 

यह कर निर्माता कंपनी भारत में तीन कारों का निर्माण करती है जिसमें है क्विंड, काइगर और ट्राइबर देखते हैं कि में कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है : 

Renault Triber ऑफर 

रेनो की बजट MPV कर को मार्केट में पेश किया गया है, जिसमें कंपनी इस महीने 35 हजार रुपए की छूटऑफर कर रही है । जिसमें कंपनी 10000 रुपए कैश बेनिफिट, 15000 रुपए एक्सचेंज बेनिफिट, और 10000 रुपए का लॉयल्टी कैश बेनिफिट ऑफर दिया जा रहा है । 

Also Read :  Skoda Elroq EV : 560km की रेंज, 4 बैटरी ऑप्शन, स्कोडा लॉन्च करेगी सस्ती नई इलेक्ट्रिक SUV

Renault Kwid ऑफर 

रेनो की ओर से मार्केट में हैचबैक सेगमेंट kwid को पेश किया गया है, कंपनी इस महीने इस कर पर 40000 रुपए का ऑफर दे रही है, 15000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर, 15000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट और साथ ही साथ 10000 रुपए तक लॉयल्टी बोनस और 12000 रुपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट सम्मिलित है कंपनी इस कर को 4.69 लाखमें एक्स शोरूम पर बेचती है । 

Renault Kiger ऑफर 

रेनो की ओर से मार्केट में कंपैक्ट एसयूवी के तौर पर काइगर को पेश करती है कंपनी इस एसयूवी पर 40000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जिसमें अगर इस महीने खरीदने तो 15000 रुपए का काश बेनिफिट 15000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट 10000 रुपए का लॉटरी कैसे बेनिफिटऑफर दिया जा रहा है । इस कर की एक्सचेंज शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से स्टार्ट हो जाती है ।

रेनो के दूसरे ऑफर 

कंपनी इस महीने कॉरपोरेट और रूरल डिस्काउंट भी दे रही है साथ ही साथ पीएसयू कंपनियों के कर्मचारियों को 12000 रुपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दियाजा रहा है । इसके अलावा कंपनी गाड़ियों पर रिफेरल बोनस भी दे रही है हालांकि लोकेशन और स्टॉक के अनुसार यह ऑफर अलग हो सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए रेनॉल्ट की डीलरशिप से जरूर संपर्क करें . 

कॉरपोरेट ऑफर 

OFFICIAL LINK CLICK HERE

Admin

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now