Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250: कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर?

By
Last updated:
Follow Us

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer : रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बाइक्स की बात की जाए तो भारत में 250cc सेगमेंट की बाइक्स बहुत ही लोकप्रिय हैं। आप इस सेगमेंट में बाइक ढूंढेंगे तो लोग आपको बजाज पल्सर N250 और सुजुकी जिक्सर 250 के बारे में जरूर सलाह देंगे। ये दोनों ही बाइक्स स्पोर्टी डिज़ाइन और स्टाइलिश फीचर्स के साथ आती हैं। लेकिन हमारे मन में ये सवाल रह जाता है कि आख़िरकार इन दोनों में से कौन से बाइक बेहतर है। इस आर्टिकल में हम इन दोनों बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि की तुलना करेंगे ताकि आपको एक बढ़िया बाइक मिलने में मदद हो सके। इसलिए लास्ट तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। 

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Specifications

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Specifications
FeatureBajaj Pulsar N250Suzuki Gixxer 250
Engine Displacement249.07 cc249 cc
Power24.5 PS26.5
Torque21.5 Nm22.2 Nm
Gearbox5-Speed5-Speed
Fuel Tank Capacity14 liters12 liters
Ground Clearance185 mm180 mm
Seat Height805 mm785mm
Weight162 kg156 kg

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Features

फीचर्स के मामले में ये दोनों ही बाइक्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। बजाज पल्सर N250 में हमें एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। वहीं सुजुकी जिक्सर 250 में भी हमें एलईडी हेडलाइट के साथ साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें हमें ज़्यादा जानकारी मिलती है। 

सुरक्षा की बात की जाए तो दोनों बाइक्स में स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है। लेकिन अगर आप थोड़ी ज़्यादा सुरक्षा चाहते हैं तो आपको बता दें कि बजाज पल्सर N250 में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम नहीं मिलता। लेकिन यह फीचर सुजुकी जिक्सर 250 के कुछ खास वैरिएंट्स में मिलता है। इससे हम कह सकते हैं कि फीचर्स के मामले में सुजुकी जिक्सर 250 बाजी मार जाता है। 

Also Read :  नई Honda Amaze में मिल सकता है कूपे स्टाइल, देखें कैसी दिखेगी सेडान

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Engine

किसी भी बाइक को खरीदते समय उसका सबसे जरूरी फैक्टर होता है उसका इंजन। बजाज पल्सर N250 में 249.07 cc का 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड DTS-i इंजन मिलता है जो 24.5 PS की अधिकतम पावर 8750 rpm पर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क 6500 rpm पर जेनरेट करने में सक्षम है। 

सुजुकी जिक्सर 250 भी कम नहीं है। इस बाइक में 249 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 26.5 PS की अधिकतम पावर 9300 rpm पर और 22.2 Nm का पीक टॉर्क 7300 rpm पर दे सकता है। अब आप देख ही सकते हैं कि सुजुकी जिक्सर 250 थोड़ी ज़्यादा पावर देता है जिससे हमें बेहतर परफॉरमेंस का भरोसा मिलता है। लेकिन इसमें कुछ ज़्यादा फर्क नहीं है। 

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Mileage

Bajaj Pulsar N250 Mileage

जैसा कि हम दोनों ही बाइक्स के इंजन के बारे में अच्छे से जान चुके हैं। इस जानकारी के आधार पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बजाज पल्सर N250 आपको लगभग 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर और सुजुकी जिक्सर 250 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इन दोनों ही बाइक्स की माइलेज (ARAI) के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। 

Suzuki-Gixxer-SF-Speedometer

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Brake & Suspension

दोनों ही बाइक्स में आगे की तरफ 280mm डिस्क ब्रेक और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और ये दोनों ही बाइक्स स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आती हैं। लेकिन सस्पेंशन के मामले में यह एक दूसरे से अलग हैं। 

Also Read :  ऑफ रोड के लिए है जबरदस्त Mahindra thar 5 door जाने क्या खास है जाने पूरी डिटेल्स

बजाज पल्सर N250 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और नाइट्रॉक्स मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है जबकि सुजुकी जिक्सर 250 में भी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे। यानिकि रोज़ मर्राह के कामों और लंबी लंबी यात्राओं के लिए ये दोनों ही बाइक्स बढ़िया विकल्प हैं। 

Bajaj Pulsar N250 vs Suzuki Gixxer 250 Price

इन दोनों बाइक्स की कीमतों में हमें थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। बजाज पल्सर N250 लगभग ₹ 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जबकि सुजुकी जिक्सर 250 की शुरुआती कीमत लगभग लगभग ₹ 1.81 लाख (एक्स-शोरूम) है। इससे साफ ज़ाहिर होता है कि अगर आपको किफायती फीचर्स वाली बाइक चाहिए तो बजाज पल्सर N250 आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है।

2024 Bajaj Pulsar N250 VS Suzuki Gixxer 250 💥 | On Road Price | Mileage | Top Speed

Conclusion

अब हम दोनों ही बाइक्स के जरूरी फीचर्स के बारे में समझ चुके हैं। अगर आपको रोज़ मर्राह के कामों और लंबी यात्राओं के लिए बाइक चाहिए तो बजाज पल्सर N250 अच्छा विकल्प है। लेकिन अगर आप स्टाइल और स्पोर्टी राइड का अनुभव करना तो सुजुकी जिक्सर 250 के बारे में आप विचार कर सकते हैं। हालांकि फैसला अब आपको करना है कि कौनसी बाइक आपके लिए सही है। 

Roshan Ekka

Roshan Ekka एक ब्लॉगर है जो 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे है, उन्हें किताबें पढ़ना दिन दुनिया की ख़बर रखना तथा लिखने का बेहद ज्यादा शौक है, इसी लेखन कला के कारण ही इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किया गया है जो लोगों को उनके मनपसंद ख़बर की सटीक जानकारी देने के लिए तत्पर है ।

For Feedback -admin@taazatimes.live

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now