MG Hector Blackstorm Edition : भारत में MG Hector अपने स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। ऐसे में अब MG Motor India इसी Hector के और भी ज़्यादा स्पेशल एडिशन Blackstorm एडिशन को लाने जा रही है जिसका टीज़र भी लांच कर दिया गया है। ये गाड़ी 10 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने वाली है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। तो चलिए MG Hector Blackstorm के कुछ ख़ास फीचर्स और स्पेशल डिज़ाइन के बारे में अच्छे से जानते हैं। ऐसे में लास्ट तक हमारे साथ बने रहें।
MG Hector Blackstorm Edition Specifications
Model Name | MG Hector Blackstorm |
Body Type | SUV |
Transmission | Manual/Automatic |
Expected Launch Date | 10 April, 2024 |
MG Hector Blackstorm Edition Features
हम सभी जानते हैं कि MG Hector Blackstorm Edition एक फीचर लैस कार है। इसके बाहर की तरफ हमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक फ्रंट और रियर ग्रिल, ब्लैक ORVMs मिलने वाले हैं जिसके साथ ही साथ Blackstorm की खास बैजिंग भी देखने को मिलेगी।
वहीं अंदर की तरफ आपको इसमें पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि कैबिन की तरफ से कंपनी ने अभी पर्दा नहीं उठाया है। इसलिए उम्मीद है कि इसके कैबिन में हमें और भी अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे।
MG Hector Blackstorm Edition Design
रेगुलर Hector से थोड़ा अलग दिखाने के लिए Blackstorm Edition के डिज़ाइन में काफी सारे बदलाव किये गए हैं। गाडी का मुख्य आकर्षण इसका सिग्नेचर ब्लैक कलर है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। गाडी को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक फ्रंट और रियर ग्रिल, और ब्लैक ORVM दिए गए हैं। इस तरह के एलिमेंट्स के साथ MG Hector Blackstorm Edition हमारे सामने बेहतरीन रूप में आने वाली है।
New MG Hector Blackstorm teased ahead of launch on 10th April 2024 @MGMotorIn #MG #Hector #Blackstorm pic.twitter.com/nLHMlZ86qg
— RushLane (@rushlane) April 8, 2024
MG Hector Blackstorm Edition Engine
डिज़ाइन भले ही इसका नया हो, लेकिन इंजन के मामले में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। MG Hector Blackstorm Edition हमारे सामने 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के दो इंजन विकल्पों के साथ हमारे सामने आती है और यह दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध रहेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार आप कोई भी इंजन विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं।
MG Hector Blackstorm Edition Mileage
देखिए रेगुलर Hector का जो 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है वो 14-15 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज और 2.0-लीटर डीजल इंजन लगभग 17-18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देते हैं। हम यह भी जान चुके हैं कि MG Hector Blackstorm Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किये जाने वाले। इसलिए उम्मीद है कि इस एडिशन में भी हमें इतनी ही माइलेज मिल सकती है।
MG Hector Blackstorm Edition Price in India
सबसे पहले तो जान लीजिये कि रेगुलर MG Hector की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होकर ₹21.95 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। लेकिन इसके Blackstorm एडिशन में हमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स और खास डिज़ाइन भी मिलेंगे। जिसकी वजह से इसकी कीमत ₹30,000 से ₹50,000 तक ज्यादा हो सकती है।
MG Hector Blackstorm Edition Launch Date
MG Hector का धांसू Blackstorm एडिशन जल्द ही भारतीय सड़कों पर दिखने वाला है। क्योंकि आधिकारिक रूप से MG मोटर इंडिया ने घोषणा कर दी है कि MG Hector Blackstorm एडिशन को 10 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। इसके वैरिएंट्स और कीमत की जानकारी का खुलासा भी इसी दिन होने वाला है।
Conclusion
तो अगर आप ब्लैक लवर हैं और एक ऐसी गाड़ी आपको चाहिए जो भीड़ में सबसे अलग दिखे तो MG Hector Blackstorm Edition आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। कल आपको इसके फीचर्स के बारे में भी मालूम पड़ जाएगा। इसलिए पूरी जानकारी के लिए आप 10 तारीख तक का इंतज़ार कर सकते हैं।