टाटा पंच को टक्कर देने आ रही है किआ की नई इलेक्ट्रिक कार! जानिए फीचर्स!

Kia Clavis EV: भारत में टाटा पंच की सफलता के बाद किआ भी इस रेस में शामिल होने की तैयारी में है। बीते दिनों कई बार किआ कि अपकमिंग कार किआ क्लैविस को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेकिन अब हाल ही में इसके इलेक्ट्रिक वर्ज़न को भी दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं किआ का कहना है कि यह गाडी भारत की सबसे किफायती एसयूवी होगी। ऐसे में आज हम Kia Clavis EV को गहराई से समझेंगे और जानेंगे कि किस तरह ये गाडी टाटा पंच इलेक्ट्रिक को टक्कर दे सकती है। 

image source- rushlane.com

Kia Clavis EV Specifications

Model NameKia Clavis EV
VariantStandard, Long-Range
Body TypeSUV
TransmissionSingle-speed Automatic
Expected Launch Date2024 or 2025

Kia Clavis EV Features 

Kia Clavis EV Features I image source- rushlane.com

अभी तक किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक के फीचर्स की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, एयरबैग्स के साथ कई सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स होंगे जो इसे एक बेहतरीन गाडी बनाएंगे। 

Read More: फॉर्च्यूनर का धमाकेदार लीडर एडिशन लॉन्च! बुकिंग के लिए मची भगदड़!

Read More: 7 सीटर धाक जमाने वाली गाड़ी लॉन्च! कीमत सिर्फ ₹20.99 लाख!

Kia Clavis EV Design

Kia Clavis EV Design I image source- rushlane.com

टेस्टिंग के दौरान Kia Clavis EV की जो तस्वीरें आई हैं, उनसे संकेत मिलते हैं कि एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और हेडलाइट्स के साथ एक बोल्ड फ्रंट एंड मिल सकता है। साइड प्रोफाइल में भी फ्लेयर्ड व्हील आर्च और रूफ रेल्स मिल सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान गाडी को कवर किया गया था जिसकी वजह से डिज़ाइन के बारे में अनुमान लगाना भी मुश्किल है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसका डिज़ाइन आईसीई वर्जन वाली क्लैविस की तरह ही बॉक्सी और चौड़ा होगा। 

Also Read

Kia Clavis EV Battery & Range

बैटरी और रेंज के मामले में Kia Clavis EV अपना प्लेटफार्म हुंडई कैस्पर इलेक्ट्रिक के साथ शेयर कर सकती हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो इसमें हमें 320kWh वाले बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है जो 320 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। हालांकि भारतीय परिस्थितियों की वजह से कंपनी इसमें कुछ बदलाव भी कर सकती है। 

Also Read :  9 सीटर गाड़ी सिर्फ ₹11.39 लाख से शुरू! जानें Bolero Neo Plus के बारे में विस्तार से!

Kia Clavis EV Top Speed

देखिए किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड से ज़्यादा इसके फीचर्स और बेहतरीन डिज़ाइन पर फोकस किया गया है। इन सब बातों को मद्देनज़र रखते हुए हम कह सकते हैं कि इसकी टॉप स्पीड 150-160 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास हो सकती है। हालांकि सही आंकड़ों के लिए हमें आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना पड़ेगा। 

Read More: भारतीय वर्ज़न के साथ लांच होगी Renault Duster 2025! जानें फीचर्स!

Read More: 9 सीटर गाड़ी सिर्फ ₹11.39 लाख से शुरू! जानें Bolero Neo Plus के बारे में विस्तार से!

Kia Clavis EV Price in India

Kia Clavis EV Price in India I image source- rushlane.com

भले ही किआ ने अभी तक Kia Clavis EV की कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इतना तो पक्का है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक से इसका मुकाबला होने वाला है जिसकी कीमत लगभग 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में उम्मीद है कि किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक कीमत भी इसी रेंज के आस-पास हो सकती है। 

Also Read

Kia Clavis EV Launch Date in India

बाजार के माहिरों का मानना है कि किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी पुख्ता नहीं है और ज़्यादा जानकारी के लिए हमें इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार करना पड़ेगा। 

Credit –My Gaadi Garage Finally! 2024 Kia Clavis Launch Ready 🔥| Kia Clavis Price & Launch Date?

Conclusion

किआ क्लैविस इलेक्ट्रिक और टाटा पंच जैसी गाड़ियों की भारत में एंट्री से साफ ज़ाहिर होता है कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रही है। अब देखना ये होगा कि किस तरह से ये गाड़ियां भारतीय बाजार में परफॉर्म कर पाती हैं। 

Also Read :  धांसू फीचर्स के साथ Skoda Superb की होने जा रही है वापसी, फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान!

ये भी पढ़ें:

Maruti Ignis का नया एडिशन हुआ लॉन्च, 5.49 लाख में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Toyota Taisor vs Kia Sonet: कौन है बेहतर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी?

Nexon और Brezza की छुट्टी करने आ रही है महिंद्रा की यह शानदार SUV! जानें कब होगी लांच!

Citroen Basalt की लॉन्च डेट आई सामने, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे लग्जरी फीचर्स

Ford Endeavour के बजाय Ford Everest नाम के साथ आ रही है ये धांसू SUV! क्या फॉर्च्यूनर का राज होगा खत्म?

नए अवतार में नज़र आने वाली है Honda की ये फेमस SUV! Honda Creta EV जाने फीचर्स, रेंज और कीमत!


Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now