भारतीय कार बाजार में स्कोडा प्रेमियों की गिनती करना भी मुश्किल है। ऐसे में स्कोडा जल्द ही अपनी पहली सब-4 मीटर एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हाल ही में इस गाडी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिससे Skoda Sub-4M के डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में कुछ अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इसीलिए यह आर्टिकल में हम अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी के बारे में विस्तार से जानेंगे। आप से गुज़ारिश है कि लास्ट तक हमारे साथ बने रहें।
Skoda Sub-4M Specifications
Model Name | Skoda Sub-4M |
Body Type | SUV |
Transmission | Manual/Automatic |
Price | ₹8 लाख – ₹12 लाख |
Skoda Sub-4M Features
नई स्कोडा सब-4 मीटर बहुत सारे एडवांस फीचर्स के साथ लैस होने वाली है। इसमें सिग्नेचर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकती है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगी साथ ही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसमें इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी भी हो सकती है। यानिकि अपनी गाडी को आप रिमोट के साथ लॉक और अनलॉक कर पाएंगे।
सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें काफी सारे एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा गाडी में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल हो सकते हैं।
Skoda Sub-4M Design
डिज़ाइन के मामले में यह गाडी आपका दिल जीत लेने वाली है। कंपनी ने इस सब-4 मीटर को ‘एमक्यूबी-ए0-इन’ प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसमें हमें स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल और क्रिस्टलीय एलईडी हेडलैंप्स मिलने वाले हैं और साथ ही इसमें स्पोर्टी बंपर और रूफ रेल्स भी मिलने की संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि देखने में ये कॉम्पैक्ट एसयूवी स्टाइलिश और एडवांस होने वाली है।
Skoda Sub-4M Engine
इंजन की बात की जाए तो Skoda Sub-4M में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है जिसमें से ड्राइवर को अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव करने की सुविधा मिलती है।
Skoda Sub-4M Mileage
देखिए Skoda Sub-4M Mileage के बारे में अभी तक कोई जानकारी खुलकर हमारे सामने नहीं आ पाई है। लेकिन दूसरी स्कोडा कारों को मद्देनज़र रखते हुए सब-4 मीटर एसयूवी शहर में लगभग 16-18 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। हालांकि जल्द ही इसके बारे में खुलासा होने वाला है।
Skoda Sub-4M Price in India
Skoda Sub-4M के फीचर्स और सेगमेंट को देखते हुए बाजार के जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक कीमत का एलान लांच के समय ही होगा।
Skoda Sub-4M Launch Date in India
जैसा कि हम जान चुके हैं कि हाल ही में इस गाडी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जल्दी यह गाडी आपको भारतीय सड़कों पर घूमती नज़र आने वाली है। मिल रही जानकारी के अनुसार, इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Conclusion
स्कोडा हमेशा से ही अपने बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ लोगों का दिल जीतते आई है। इसी क्रम में जल्द ही Skoda Sub-4M भी शामिल होने जा रही है। ऐसे में भारतीय कार प्रेमियों में इस गाडी के प्रति बेसब्री से इंतज़ार दिख रहा है।