Toyota Rumion: जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टोयोटा पहले ही अपनी नई कार Rumion को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है यह कार दमदार इंजन क्षमता तथा बेहतरीन माइलेज की बादशाह है । जैसा कि टोयोटा का कहना है कि हमारी कार हमेशा से ही आधुनिक स्पेसिफिकेशन और बढ़िया माइलेज के लिए जानी जाती है ।
अब हमारी नई कार Rumionकार भी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और माइलेज के लिए जानी जाएगी । जैसा कि ग्राहकों द्वारा यह बात निकल के सामने आ रही है कि उन्हें Rumion कार की इंटीरियर डिजाइन काफी आकर्षक लग रही है, जो सभी दूसरे कारों से इस कार को अलग बनाती है, साथ ही यह कार काफी स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है ।
यह भी पढ़िए:–
ऑफ-रोड शेर Land Rover Defender OCTA जुलाई में होगी लांच! जानें ख़ास फीचर्स!
Toyota Rumion फीचर्स
चलिए अब आपको इसके फीचर्स के बारे में बता देते हैं इस कार में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है जोकि 6 ऑडियो स्पीकर के साथ मौजूद है, साथ ही हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, कॉटन एयरबैग, पुश स्टार्ट बटन, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ ही साथ रेयर पार्किंग और लेदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील, हिल होल्ड एसिस्ट आदि सभी लेटेस्ट फीचर मिल जाते हैं ।
Toyota Rumion के इंजन क्षमता
टोयोटा की यह नई कार Rumion सच में कमल की है इसका इंजन मक्खन की तरह चलता है काफी दमदार इंजन है माइलेज भी इस कार का बेहतरीन है, कंपनी द्वारा इस कर में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है । इसके साथ ही साथआपको इस कार में सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिलता है । जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस कार की माइलेज बेहतरीन है पेट्रोल वेरिएंट मेंइसे 20 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है ।
Toyota Rumion की कीमत
देखिए अगर आपको कार खरीदना है तो टोयोटा से अच्छी कार कोई नहीं हो सकती, तो 2024 में Rumion आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है । इस कार की कीमत एक्स शोरूम 10.43 लख रुपए है । जो की अन्य कारों के मुकाबले में काफी सस्ती है । और यदि आप इस कार का टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 13.73 लख रुपए खर्च करने होंगे ।
यह भी पढ़िए:–
BMW i5 M60 xDrive हुई लांच! मात्र 3.8 सेकंड में 0-100 की स्पीड!
ये भी पढ़ें: