जब फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की चर्चा होती है तो गूगल पिक्सल की चर्चा जरूर होती है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि गूगल अपने लोकप्रिय पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज के अगले अपग्रेड की तैयारी में है। इसको लेकर नई नई अफवाहें भी सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि Google Pixel 9 में कई सारे अपडेट शामिल होने वाले हैं। तो ऐसे में इस आर्टिकल द्वारा गूगल पिक्सल 9 के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहिए।
Google Pixel 9 Updates
अगली जनरेशन का पिक्सल 9 बाजार में जल्द ही धूम मचाने के लिए तैयार है। इसकी लीक हुई रेंडर्स के मुताबिक इसमें Pixel 7 सीरीज जैसा ही फ्लैट एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक डिज़ाइन मिलने वाला है। साथ ही साथ इसमें प्लास्टिक बैक और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की भी संभावना है। परफॉरमेंस के मामले में भी यह स्मार्टफोन बिलकुल निराश नहीं करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पिक्सल 9 में आपको 50MP का रियर कैमरा मिल सकता है जिसमें बढ़िया फोटोग्राफी और 8K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। अब यूज़र्स को इतने सारे फीचर्स मिलेंगे तो उत्साह तो मन में होगा ही।
Google Pixel 9 Smartphone Design
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में भी हमें मिले-जुले बदलाव दिखने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इसकी डिज़ाइन पूरी तरह से Google Pixel 9 Pro पर आधारित होने वाली है। पिछले मॉडल के जैसे इसमें फ्लैट एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक भी मिलने वाले हैं। इस तरह के मस्त डिज़ाइन के साथ गूगल पिक्सल 9 को लांच किया जाने वाला है।
Google Pixel 9 Smartphone Display
Google Pixel 9 के रेंडर्स जो हमारे सामने आए हैं, उनसे संकेत मिल रहा है कि इसमें पिछले मॉडल जैसा ही हाई-क्वालिटी AMOLED पैनल मिलने वाला है जो 6.03 इंच की डिस्प्ले के साथ होगा। साथ ही साथ इस डिस्प्ले में आपको 90Hz या 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। लेकिन इसके बारे में फ़िलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Google Pixel 9 CAD Renders are here! Pixel 9 Series will contain other two models namely the Pixel 9 Pro & Pixel 9 Pro XL.
— TECHNOLOGY INFO (@TECHINFOSOCIALS) March 28, 2024
» Dual (P9) & Triple Cameras (P9P)
» Flat Display & Rounded Corners
» 6.03" (P9) & 6.1" (P9P) Display Sizes
» 8.5mm Thickness (P9)
» Centered Dot Display pic.twitter.com/uUYnzuEnHo
Google Pixel 9 Smartphone Processor
गूगल पिक्सल 9 सीरीज की प्रोसेसिंग पावर में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन में Tensor G4 का चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाने वाला है और ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
Google Pixel 9 Launch Date
देखिए अक्सर गूगल कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स को Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस के आसपास लांच करती है। इसलिए उमीदें लगाई जा रही हैं कि सितंबर या अक्टूबर 2024 तक इस स्मार्टफोन को लांच कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि इस लांच डेट के बारे में नहीं की गई है। लेकिन निश्चित रूप से बहुत ही जल्द गूगल अपने अपकमिंग Google Pixel 9 Launch Date के बारे में जानकारी देगी। इसलिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए।
Conclusion
बाज़ार में पिक्सल स्मार्टफोन्स को बेहतरीन कैमरा और स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है और निश्चित रूप से Pixel 9 इस विरासत को आगे बढ़ाएगा। कुल मिलाकर अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ गूगल पिक्सल 9 आकर्षक नज़र आ रहा है जो जल्द ही बाज़ार में लांच होने वाला है।